Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में एक टैक्सी ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। यहां घूमने आया एक पर्यटक 10 लाख रुपये का सोना टैक्सी में भूल गया, जिसे टैक्सी ड्राइवर ने सही सलामत पर्यटक के पास पहुंचाया।

टैक्सी ड्राईवर ने लौटाया सोने से भरा बैग

यह मामला पहलगाम का है। यहां हैदराबाद (Hyderabad) से एक पर्यटक घूमने के लिए आया था। यहां घूमने के लिए उसने एक टैक्सी ली, लेकिन टैक्सी छोड़ने के दौरान वह अपने सोने से भरा बैग टैक्सी में भूल गया। इस सोने की कीमत 10 लाख रुपये बताई गई है। इसके बाद उसने टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष से संपर्क किया और बताया कि उसका बैग टैक्सी में ही छूट गया। स्टैंड के अध्यक्ष ने इस बारे में ड्राईवर को सूचित किया, तब उसे तलाशी करने पर सोने से भरा बैग टैक्सी में मिला और उसने इसे पर्यटक को वापस लौटा दिया।

पर्यटक ने पहलगाम के टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष को सूचित किया कि वह टैक्सी में सोना भूल गया है। उसने स्टैंड से ही किराए पर यह टैक्सी ली थी। पर्यटक सोने से भरा बैग टैक्सी में भूल गया था। पहलगाम टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष ने कहा कि पर्यटक रिसॉर्ट में टैक्सी चालक आकाश फारूक वानी ने हैदराबाद के एक पर्यटक को 10 लाख रुपये का सोना लौटाया।

सोने से भरा बैग लेने के लिए श्रीनगर से लौटा था पर्यटक

टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष ने बताया कि पर्यटक श्रीनगर हवाई अड्डे से अपना सामान लेने के लिए वापस आया था। वहां पहुंचकर उसे याद आया कि वह बैग टैक्सी में ही भूल आया है। पर्यटक भी टैक्सी ड्राईवर की ईमानदारी देखकर काफी प्रभावित हुआ और उन्होंने ड्राईवर को उसका सामान लौटाने के लिए धन्यवाद कहा।

बता दें कि इस समय जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके चलते बड़ी संख्या में पर्यटक यहां घूमने के लिए आ रहे हैं। इन दिनों यहां के सभी हिस्सों में तापमान 1 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने 9 दिसंबर को जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ बर्फबारी की आशंका जताई है। गुलमर्ग, काजीकुंड, पहलगाम, कुपवाड़ा, कोकरनाग में तापमान का काफी कम दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में सर्दी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक यहां आ रहे हैं।