केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपनी जम्मू और कश्मीर की यात्रा के दूसरे दिन गूजर और बकरवाल समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राज्य के गवर्नर सत्य पाल मलिक, गृह सचिव राजीव गाबा व अन्य लोग भी मौजूद थे। इससे पहले शाह ने राज्य में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।

राज्य में 1 जुलाई से अमर नाथ यात्रा शुरू हो रही है। इस यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर भी गहन विचार विमर्श किया गया। केंद्रीय मंत्री ने हिंसा मुक्त यात्रा के लिए सुरक्षा एजेंसियों को हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए। शाह ने युवाओं के रोजगार सृजन के साथ ही सभी वर्गों के समग्र विकास के लिए योजनाएं बनाने के साथ ही राज्य में आधारभूत ढांचे के निर्माण और विकास की गति को तेज करने की बात कही।

उन्होंने राज्यपाल के साथ श्रीनगर में गांवों के सरपंचों के साथ मुलाकात की थी। अमित शाह श्रीनगर में अनंतनाग एसएचओ अरशद खान के परिवारवालों से भी मिले। शाह ने इंस्पेक्टर अरशद खान के परिजनों से मुलाकात के बाद ट्वीट किया। शाह ने लिखा, ‘ श्रीनगर के अनंतनाग आतंकी हमले में शहीद हुए इंस्पेक्टर अरशद खान के घर गया। उनके परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की।  उनके बलिदान ने राष्ट्र की सुरक्षा और कई लोगों के जीवन की रक्षा की। पूरे देश को अरशद खान के बहादुरी और हिम्मत पर गर्व है।

अनंतनाग के एसएचओ अरशद खान की की 12 जून को आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स लाया गया था। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।  अरशद खान के परिवार में दो छोटे बेटे हैं। इनमें से एक चार साल और दूसरा एक साल का है। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 5 जवानों की मौत हो गई थी। श्रीनगर के रहने वाले अरशद खान 2002 में पुलिस में भर्ती हुए थे। उन्होंने सब-इंस्पेक्टर के रूप में अपनी नौकरी शुरू की थी।