जम्मू-कश्मीर में हालात पर काबू रखने के लिए सरकार कोई भी कोताही नहीं बरत रही है। इसी कड़ी में सीताराम येचुरी और डी राजा को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। उन्हें दूसरी फ्लाइट से वापस दिल्ली भेजा जा रहा है।।
जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छिनने व इसे केंद्र शासित प्रदेश में तब्दील करने के बाद घाटी में 5 दिन से सभी तरह की सेवाएं बंद हैं। आला अधिकारियों का कहना है कि हालात में सुधार होने पर आने वाले दिनों में प्रतिबंध में रियायत दी जाएगी। इंडियन एक्सप्रेस के सवाल पर सलाहकार के विजय कुमार ने जम्मू-कश्मीर के गवर्नर और सीआरपीएफ के पूर्व चीफ को बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए कुछ रियायत दी जाएगी। वहीं, ईद को लेकर रविवार को चर्चा होगी।
जुमे-ईद को लेकर यह तैयारी: सलाहकार के विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार (9 अगस्त) को जुमे की नमाज के लिए कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी जाएगी। हालांकि, हालात पर पूरी तरह निगरानी रहेगी। वहीं, ईद के बारे में रविवार को आखिरी फैसला लिया जाएगा। हम लोगों को ईद मनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही, ऐसे इंतजाम भी रखेंगे कि सेलिब्रेशन में किसी भी तरह का व्यवधान न पड़े।


जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छिनने व इसे केंद्र शासित प्रदेश में तब्दील करने के बाद घाटी में 5 दिन से सभी तरह की सेवाएं बंद हैं। आला अधिकारियों का कहना है कि हालात में सुधार होने पर आने वाले दिनों में प्रतिबंध में रियायत दी जाएगी।
केंद्र सरकार कश्मीर घाटी में ईद मनाने को लेकर भी प्लानिंग कर रही है। इस संबंध में पीएम मोदी ने भी अपने भाषण में भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जो लोग देश के अन्य हिस्सों में रहते हैं। वे ईद मनाने के लिए अपने घर कश्मीर जा रहे हैं।
कश्मीर मुद्दे को लेकर पीएम मोदी ने गुरुवार रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित किया था। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में नई व्यवस्था बनाने को लेकर बात की। साथ ही, कहा कि ईद के अवसर पर कश्मीर घाटी के लोगों का ध्यान रखा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, जम्मू के उधमपुर-सांबा में सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज खोलने की इजाजत मिल गई है। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से हर जगह पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही, हालात पर पूरी नजर रखी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीर घाटी में शुक्रवार से इंटरनल पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू हो जाएगा। साथ ही, बाजारों के भी खुलने की उम्मीद है।