दक्षिणी कश्मीर के दूरू वेरीनाथ इलाके में बुधवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक निकाय चुनाव प्रत्याशी के धान की फसल में आग लगा दी। इनका नाम गुल मोहम्मद खान है, जो बीजेपी के प्रत्याशी हैं। गुल का नाम उन 30 प्रत्याशियों की सूची में शामिल है, जिनकी जानकारी आतंक संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया पर जारी की गई थीं।
उधर, श्रीनगर में एक अन्य बीजेपी प्रत्याशी के घर पर पेट्रोल फेंका गया। पुराने शहर के गोजवारा इलाके में रहने वाले शौकत राजा ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया, ‘हमारे घर के गेट में आग लग गई, लेकिन इसे तुरंत बुझा दिया गया। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने पेट्रोल दरवाजे पर फेंका था।’
वेरीनाथ के बीजेपी अध्यक्ष गुलाम हसन भट ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और निकाय चुनाव से बतौर प्रत्याशी अपना दावा वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि वह इसलिए पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि ‘पार्टी झूठे वादों से लोगों को धोखा दे रही है।’
उन्होंने बताया कि दूरू में एक प्रत्याशी के खेत जला दिए जाने के बाद उन्होंने संगठन को सुरक्षा प्रदान करने की दरख्वास्त की थी, लेकिन न तो कोई ऐक्शन लिया गया और न ही कोई सहयोग मिला। गुलाम हसन के मुताबिक, दूरू वेरीनाथ म्यूनिसिपल कमेटी के लिए होने वाले चुनावों में खड़े पार्टी के कई अन्य प्रत्याशियों ने भी नामांकन वापस ले लिया है।
बता दें कि चार चरणों में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव 8 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। श्रीनगर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि राजा के घर के मेन गेट पर पेट्रोल फेंका गया था और इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। राजा शहर के एक वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं। उधर, पीटीआई ने खबर दी कि दो अन्य प्रत्याशियों ने भी चुनाव से नाम वापस ले लिए हैं। इनके नाम हैं-मोहम्मद मकबूल मीर और मेहराजुद्दीन रैना।
मीर कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, जो उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन म्यूनिसिपल कमिटी चुनाव में उम्मीदवार थे। वहीं, रैना श्रीनगर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के एक वार्ड के लिए बीजेपी के कैंडिडेट के तौर पर चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने वाले थे।
[bc_video video_id=”5803009638001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]