Jale Assembly Election Result 2025: जाले विधानसभा सीट दरभंगा जिले में है। जाले सीट पर बीजेपी ने नीतीश सरकार में कैबिनेट मंत्री जीवेश कुमार, कांग्रेस ने ऋषि मिश्रा, जन सुराज पार्टी ने रंजीत शर्मा, बसपा ने रोहित कुमार और एआईएमआईएम ने फैसल रहमान को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके अलावा भी कई अन्य उम्मीदवार चुनावी समर में हैं। अब इस सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

पार्टीउम्मीदवारचुनाव परिणाम
बीजेपीजीवेश कुमार
कांग्रेसऋषि मिश्रा
जन सुराज पार्टीरंजीत शर्मा
एआईएमआईएमफैसल रहमान

लगातार दो बार जीत चुके हैं जीवेश

2010 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के उम्मीदवार विजय कुमार मिश्रा जीते थे। उन्होंने राजद के रामनिवास को हराकर यह सीट जीती थी। 2015 के विधानसभा चुनाव में जीवेश कुमार ने बीजेपी के टिकट पर जेडीयू के प्रत्याशी ऋषि मिश्रा को हराया था। 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीवेश कुमार ने कांग्रेस के मशकूर अहमद उस्मानी को शिकस्त दी थी। जीवेश कुमार ने मशकूर अहमद उस्मानी को 21,796 मतों से हराया था।

जाले विधानसभा सीट पर लगभग 12% दलित और 29% मुस्लिम मतदाता हैं। जाले विधानसभा में कुल 2.85 लाख मतदाता हैं।

2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर लड़े मशकूर अहमद उस्मानी इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। मशकूर अहमद उस्मानी और एआईएमआईएम के उम्मीदवार फैसल रहमान मुस्लिम वोटों में सेंध लगा सकते हैं।

जाले मधुबनी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। इस विधानसभा सीट में जाले प्रखंड की सभी पंचायतें और सिंहवाड़ा प्रखंड की 25 ग्राम पंचायतें आती हैं। राजनीतिक परिवारों का असर भी जाले में दिखाई देता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री लालित नारायण मिश्र के पुत्र विजय कुमार मिश्र यहां से तीन बार विधानसभा का चुनाव जीते।

यह भी पढ़ें: आज की ताजा खबर, Hindi News, हिंदी न्यूज़ लाइव, 14 नवंबर 2025 LIVE: आज आएंगे बिहार चुनाव के नतीजे, नीतीश-तेजस्वी के बीच ताज की लड़ाई

जाले में पिछले दो विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल कौन जीता कौन हारा
2015जीवेश कुमारऋषि मिश्रा
2020जीवेश कुमारमशकूर अहमद उस्मानी