केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें वह दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सीट न मिलने पर खड़े होकर सफर करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान मेट्रो यात्रियों से खचाखच भरी हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने दिल्ली (Delhi) से फरीदाबाद और फिर वापसी में इंदिरा गांधी हवाईअड्डे (IGI) तक का सफर खड़े-खड़े ही तय किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री होकर भी इस तरह यात्रा क्यों? तो उन्होंने कहा कि मैं मंत्री होकर मेट्रो में यात्रा नहीं कर सकता? इसका तो अपना अलग ही मजा है।
मेट्रो की भीड़ में मोदी के मंत्री: घटना 3 सितंबर, 2019 की रात करीब 9 बजे दिल्ली मेट्रो की बताई जा रही है। जहां अचानक गजेंद्र सिंह शेखावत मेट्रो ट्रेन की भीड़ में सवार होते हैं लेकिन मेट्रो के उस डिब्बे में बैठने की सीट नहीं खाली थी। उन्हें दिल्ली से फरीदाबाद किसी निजी समारोह में शामिल होने के बाद वापस इंदिरा गांधी हवाईअड्डे तक आना था। इस दौरान उन्होंने खड़े रहकर ही अपनी यात्रा पूरी की। हालांकि बाद में बाद में उन्हें बैठने के लिए सीट मिल गई थी। मंत्री शेखावत आम इंसान की तरह मेट्रो की रॉड पकड़े खड़े-खड़े मोबाइल पर बात करते हुए नजर आए। उनके साथ सुरक्षा आदि का भी कोई भी तामझाम नहीं था। सोशल मीडिया पर उनकी उनकी इस अनोखे अंदाज की काफी तारीफ हो रही है। ट्विटर पर @akhileshsharma1 नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसी तस्वीरें अपवाद न बन कर आम बनें तो वीआईपी संस्कृति खत्म करने की दिशा में यह बड़ा कदम होगा।
कौन हैं गजेंद्र सिंह शेखावत: पीएम मोदी की सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रहे गजेंद्र सिंह शेखावत ने 2014 के लोकसभा चुनाव में चार लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज की थी। उनका जन्म राजस्थान के सीकर के महरौली गांव में हुआ था। उन्होंने ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है। फिलहाल वह केंद्र सरकार में मंत्री होने के साथ बीजेपी के किसान विंग जनरल सेक्रेटरी भी हैं।