Jaipur-Ajmer Highway Accident Updates: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बहुत ही विनाशकारी हादसा हुआ था। इसमें 13 लोगों की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अब इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। राजस्थान कांग्रेस ने रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने उनके मंत्रालय और टोल कंपनियों पर भ्रष्टाचार व लापरवाही का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर के भांकरकोटा में हुए भयावह हादसे के लिए केंद्र, NHAI और टोल ऑपरेटरों को जिम्मेदार बताया। एनएचएआई को सबसे भ्रष्ट डिपार्टमेंट बताते हुए खाचरियावास ने कहा, ‘भ्रष्ट व्यवस्था की वजह से दुर्घटना के बाद लगी दुखद आग में 13 लोगों की मौत हो गई।’ खाचरियावास ने आरोप लगाया कि भारी टोल रेवेन्यू इकट्ठा करने के बावजूद जयपुर-अजमेर हाईवे के लिए जिम्मेदार कंपनी जरूरी कामों को पूरा करने में फेल रही। उन्होंने गडकरी पर टोल कंपनियों का पक्ष लेने और उन्हें जवाबदेही से बचने का मौका देने का भी आरोप लगाया।
पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग
खाचरियावास ने कहा कि टेंडर की शर्ते पूरी तरह से क्लियर हैं। टोल कंपनियों को रोड सेफ्टी तय करनी चाहिए। टोल कंपनी और एनएचएआई अधिकारियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने हर एक पीड़ित को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी डिमांड की।
नितिन गडकरी के वाद अधूरे रहे- कांग्रेस नेता
खाचरियावास ने आगे दावा किया कि गडकरी के वादे अधूरे रह गए। उन्होंने कहा, ‘2014 में गडकरी जयपुर-दिल्ली हाईवे का निरीक्षण करने के लिए हेलीकॉप्टर से आए थे और छह महीने में मरम्मत का वादा किया था। आज भी यह हाईवे सेफ नहीं है और भ्रष्टाचार से भरा पड़ा है।’ शुक्रवार को जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इसकी वजह से भीषण आग लग गई और पूरा इलाका जलकर राख हो गया। इस भीषण आग की चपेट में कम से कम 37 वाहन आ गए। इस धमाके में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ‘मुझे कोई बचा लो, कोई गाड़ी में ले चलो, किराया मैं दे दूंगा’, जयपुर टैंकर ब्लास्ट में मारे गए राधेश्याम के थे ये आखिरी शब्द पढ़ें पूरी खबर…