राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुई लगातार बारिश से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हर तरफ पानी है और वाहन तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं। निचले इलाकों में बसे लोगों के लिए यह बारिश मुसीबत बनती दिखाई दे रही है। शहर की चारदीवारी के भीतर से सामने आ रहे विजुअल्स में गाड़ियां बहती हुई दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों के माध्यम से आप देख सकते हैं जयपुर में बारिश से हुआ हाल :




निचले इलाकों में भरा पानी
जानकारी के मुताबिक जयपुर शहर के निचले इलाकों में काफ़ु भर गया है। घाटगेट इलाके में एक इमारत के गिर जाने की खबर भी सामने आ रही है। वहीं जवाहर नगर कच्ची बस्ती, जलमहल, शास्त्री नगर जैसे इलाकों में काफी पानी भर गया है।
मौसम विभाग ने क्या कहा?
जयपुर स्थित मौसम केन्द्र के मुताबिक बुधवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक बजाज नगर, मालवीय नगर, महेश नगर समेत जयपुर के कई इलाकों में लोगों भरे पानी के कारण यातायात जाम का सामना करना पड़ा। वहीं बगरू में सुबह तेज बारिश के कारण कई जगह जलभराव हो गया। मौसम विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्से के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं कहीं पर भारी बारिश दर्ज की गई।
इस दौरान सबसे ज़्यादा नौ सेंटीमीटर बारिश अलवर के मंडावर और अजमेर के भिनाय में दर्ज की गई। विभाग ने बताया कि दौसा के लालसोट में छह सेंटीमीटर, झुंझुनूं के उदयपुर वाटी में छह सेंटीमीटर, टोंक के निवाई में पांच सेंटीमीटर, जयपुर के पावटा, चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ , जैसलमेर के पोकरण, पाली के रायपुर, जोधपुर के शेरगढ़ में पांच पांच सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर चार सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।