Museum of Political Narratives, Jaipur: जुलाई 2022 में भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना द्वारा उद्घाटन करने के बाद जयपुर का म्यूजियम ऑफ पॉलिटिकल नैरेटिव दिसंबर में जनता के लिए खोल दिया जाएगा। संग्रहालय के पीछे का विचार न केवल एक राजनीतिक संग्रह के रूप में कार्य करना है बल्कि लोगों को उनकी मूर्तियों के माध्यम से राज्य के बड़े-बड़े नेताओं से परिचित कराने के साथ-साथ राजस्थान की राजनीति, कानून और प्रमुख घटनाओं से भी जोड़ना है।
संग्रहालय में काला जोधपुरी कोट पहने, बायां हाथ हवा में उठाए हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सिलिकॉन प्रतिमा लगी हुई है। कुछ मीटर की दूरी पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपने हाथों को जोड़कर और चमकीले पीले रंग की लहरिया साड़ी पहने हुए खड़ी हैं। म्यूजियम में कुछ ही दूरी पर राजस्थान के पूर्व सीएम और उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत काले नेहरू जैकेट में खड़े हैं। वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष परसराम मदेरणा उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं।
राजस्थान के पॉलिटिकल नैरेटिव को सामने लाने की कोशिश: यह म्यूजियम 30 इमर्सिव गैलरी के माध्यम से राजस्थान के पॉलिटिकल नैरेटिव को उजागर करता है। तकनीक और मूर्तियों के माध्यम से यह राजस्थान के महान नेताओं और राजनीतिक नायकों के योगदान को अमर बनाने का भी प्रयास करता है। संग्रहालय की मुख्य विशेषताएं राज्य के 13 मुख्यमंत्रियों के सिलिकॉन स्ट्रक्चर, उनकी राजनीतिक और निजी कहानी के अलावा अब तक के सभी विधानसभा अध्यक्षों की मूर्तियों हैं।
क्या है म्यूजियम में खास: संग्रहालय के मकसद को सामने लाने के लिए 3D प्रोजेक्शन मैपिंग, एनिमेटेड डायोरमा, इंटरेक्टिव कियोस्क, होलोग्राम, वर्चुअल रियलिटी, टॉक-बैक स्टूडियो, ऑन-स्क्रीन फिल्में, मैकेनाइज्ड आर्ट और डायनेमिक इंस्टॉलेशन का इस्तेमाल किया गया है। यह म्यूजियम जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजना है और अहमदाबाद स्थित वामा कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 15.62 करोड़ रुपए की लागत से 26,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में विकसित किया गया है।
14 नवंबर से बच्चों के लिए फ्री एंट्री: शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा, “हम चाहते हैं कि नई पीढ़ी इसके बारे में जाने इसलिए 14 नवंबर से एक महीने के लिए बच्चों के लिए संग्रहालय में प्रवेश निशुल्क रहेगा। इसके बाद, संग्रहालय को जनता के लिए खोल दिया जाएगा जिसके लिए प्रवेश शुल्क और नियमों को अभी भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह वीकेंड पर खुला रहेगा और सप्ताह के अन्य दिन बंद रहेगा।