Jaipur Literature Festival 2023: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में एक नया विवाद सामने आया है। BJP ने मुगल टेंट (Mughal Tent) का नाम बदलने की मांग की है। हालांकि, आयोजकों ने ऐसा कोई बदलाव करने से इनकार कर दिया। रविवार (22 जनवरी 2023) को जेएलएफ के आयोजक संजय रॉय का बयान सामने आया। उन्होंने मुगल टेंट नाम पर कहा कि बीजेपी से पूछिए हमारा कोई कमेंट ही नहीं है।
BJP ने की मुगल टेंट का नाम बदलने की मांग
दरअसल, भाजपा ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजकों द्वारा इसके एक स्थल का नाम मुगल टेंट रखने पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस नाम से देश के बहुत सारे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। भाजपा विधायक राम लाल शर्मा (Ram lal Sharma) ने वीडियो जारी कर मुगल टेंट नाम को बदलने के लिए पुनर्विचार करने की बात कही थी।
JLF 2023: आयोजक बोले- यह उनकी राय है
जिसके जवाब में जेएलफ आयोजकों ने कहा कि सबको याद रखना चाहिए दिग्गी पैलेस से दरबार हॉल की शुरुआत हुई थी। उस हॉल का आर्किटेक्चर ही मुगल स्टाइल में है। इसलिए उसका नाम मुगल टेंट रखा गया है। जयपुर लिटरेचर फेस्ट में भाजपा द्वारा एक स्थान का नाम ‘मुगल टेंट’ रखने पर आपत्ति जताते हुए कहा आयोजक संजय के रॉय ने कहा, “यह उनकी राय है। हॉलीवुड में मुगल शब्द का प्रयोग एक निश्चित जीवन शैली को देखने के लिए किया जाता है न कि किसी धर्म या लोगों को बदनाम करने के लिए। हमारा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।”
संजय रॉय ने कहा उनके कार्यक्रम का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। इसलिए वो इन टिप्पणियों पर कोई जवाब नहीं देना चाहते। टेंट के नाम में भी कोई बदलाव नहीं होगा। संजय रॉय का कहना है कि कोई कंट्रोवर्सी बनाने के लिए कुछ भी कह सकता है।
BJP MLA ने जारी किया था वीडियो
जेएलएफ़ 2023 के दूसरे दिन राजस्थान के भाजपा विधायक राम लाल शर्मा ने एक वीडियो में कहा, “जेएलएफ का आयोजन जयपुर में किया जा रहा है, लेकिन आयोजकों को इस बात की जानकारी नहीं है कि राजस्थान की संस्कृति के आधार पर तत्वों का नाम देना हमारा कर्तव्य है। महाराणा प्रताप और मीराबाई सभी यहीं के हैं, लेकिन आयोजकों ने गुंबदों का नाम अलग रखा है। गुंबदों में से एक का नाम मुगल टेंट है।”
जयपुर के विधायक ने कहा, “ऐसा करके वे किस मानसिकता को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं? आयोजकों को कम से कम इस भूमि की ऐतिहासिक संस्कृति पर विचार करना चाहिए था इसलिए उन्हें आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।”