Jaipur Hit And Run: जयपुर के नाहरगढ़ क्षेत्र में सोमवार शाम को हिट-एंड-रन का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। इसमें एक तेज रफ्तार कार ने पैदल यात्रियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और सात लोग घायल हो गए हैं। मरने वाले लोगों में एक महिला और एक पुरुष हैं। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नाहरगढ़ थाना इलाके में आरोपी ड्राइवर बहुत ही तेज रफ्तार से कार चला रहा था। इस दौरान जो भी सामने नजर आया वह उसे उड़ाता चला गया। एमआई रोड पर कई लोगों को टक्कर मारने के बाद कार का ड्राइवर भाग निकला। हादसे के बाद आसपास बहुत सारे लोग इकट्ठा हो गए। गलियों में तेज रफ्तार में कार चलाने वाली बात को लेकर लोगों को काफी गुस्सा आ गया। पुलिस कार को थाने ला रही थी, उसी वक्त भीड़ ने कार में जमकर तोड़फोड़ की। हालात को संभालने के लिए आसपास के थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया।

छोटी सी पोटली में समा गया शरीर

सब- इंस्पेक्टर ने हादसे के बारे में क्या बताया?

सब-इंस्पेक्टर कन्हैया लाल ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘यह पूरा नाहरगढ़ का हिट एंड रन का मामला है। यहां पर 9 लोगों का एक्सीडेंट हो गया था। उनको यहां पर ट्रॉमा सेंटर में लाया गया था। इस एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई हैं। मरने वाले लोगों में एक तो महिला हैं और एक पुरुष हैं। चार का ट्रामा सेंटर में अभी इलाज चल रहा है और तीन को डिसचार्ज कर दिया गया है।’ आरोपी कार चालक की पहचान शास्त्री नगर के रहने वाले उस्मान खान के तौर पर हुई है।

कार ड्राइवर नशे में था

शुरुआती जांच से पता चला है कि घटना के समय ड्राइवर शराब के नशे में था। घटनास्थल से भागने के बाद आरोपी का पुलिस ने पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अब वह पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस ने बताया कि कार के ड्राइवर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जयपुर टैंकर ब्लास्ट में मारे गए राधेश्याम के थे ये आखिरी शब्द