मुजफ्फरनगर की जिला जेल में बंद पांच कैदियों द्वारा ली गई सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया है। जेल प्रशासन ने जेल में फोन प्रयोग करने को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। जेल अधिक्षक ने बताया है कि, ” खून के आरोप में बंद पांच कैदियों ने अपनी सेल्फी फेसबुक पर अपलोड की है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।’
इसी मसले पर आग बोलते हुए उन्होंने कहा, “इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।” इस घटना से पहले एक कैदी द्वारा उत्पीड़न की शिकायत करने पर 13 मार्च को जेल में चलाए गए तलाशी अभियान में 30 सिम और 22 फोन बरामद किए गए थे।