जाधवपुर यूनिवर्सिटी में एमफिल की पढ़ाई करने वाली एक 25 वर्षीय छात्रा को शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहनने पर एक महिला ने आपत्तिजनक बात कह डाली। दक्षिण कोलकाता में हुई इस घटना में महिला ने छात्रा को कहा कि तुम्हारे जैसी लड़कियों का रेप किया जाना चाहिए। जब छात्रा ने विरोध की कोशिश की तो सरेआम उसे दो बार चांटा भी मारा गया। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद जाधवपुर यूनिवर्सिटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इलाके के डिप्टी पुलिस कमिश्नर से मुलाकात भी की। इसके बाद पीड़ित छात्रा ने लेक पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इलाके में स्थित एक बैंक और रेस्टोरेंट से ली गई सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्रा ने कहा, ‘मैं प्रेसिडेंसी में पढ़ाई के दौरान पांच साल तक साल्ट लेक इलाके में रही। दो साल पहले जाधवपुर यूनिवर्सिटी ज्वॉइन करने के बाद मैं जोधपुर गार्डन्स में शिफ्ट हो गई। बीते गुरुवार (1 अगस्त को) दोपहर लगभग डेढ़ बजे मैं अपने पीजी से थोड़ी ही दूर कुछ खरीदने गई थी। तभी बैंक के पास सिल्क साड़ी पहनी एक महिला मेरी पास आई और बोली कि तुम जैसी लड़कियों का रेप होना चाहिए। मैं उसकी बात सुनकर चौंक गई। जब मैंने विरोध करते हुए कहा कि उन्हें मुझ पर ऐसी टिप्पणी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। मैंने बताया कि वो जो कर रही हैं वह आपराधिक हरकत है।’
[bc_video video_id=”5818887191001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इसके बाद आरोपी महिला ने छात्रा को गाली दी। इसके बाद छात्रा ने पास में मौजूद ट्रैफिक पुलिस से संपर्क की कोशिश की तो महिला ने उसे चांटा मार दिया। इसके बाद दूसरे लोगों ने भी हस्तक्षेप की कोशिश की लेकिन खुद को घिरता देख महिला वहां से भाग निकलीं। इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ प्रताड़ित करने, दुर्व्यवहार करने और महिला का गरिमा को ठेस पहुंचाने संबंधी आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘एक महिला को महिला द्वारा इस तरह की धमकी दिए जाने का मामला दुर्लभ है।’