Jabalpur Drunk Girl: उत्तर प्रदेश के नोएडा, आगरा और कानपुर के बाद अब मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी एक महिला ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान वो महिला पुलिस वालों से भिड़ गई। आरोप है कि महिला नशे की हालत में थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मामला जबलपुर के सदर इलाके का है। यहां मंगलवार (23 अगस्त, 2022) को गाड़ी खड़ी करने को लेकर युवती ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि हंगामा करने वाली युवती नशे में थी। इस दौरान वहां पहुंची पुलिस से युवती की काफी देर तक तू तू-मैं मैं हुई। देखते ही देखते घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कुछ लोग घटना का वीडियो बना रहे थे। युवती उन लोगों से भी भड़क गई। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची महिला पुलिस कर्मी ने युवती को पकड़ा और अपने साथ पुलिस थाने ले गई। इसके बाद युवती के घर वालों को पुलिस अधिकारियों ने थाने बुलाया और समझाकर वापस भेज दिया।

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है। टीआई अरविंद चौवे ने बताया कि विगत रात सदर चौपाटी के पास में एक युवती के द्वारा गाड़ी खड़ी करने और निकालने की बात को लेकर कुछ लोगों से बहस हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

इस दौरान पुलिस कर्मियों ने युवती को समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती पुलिस कर्मियों से भी बहस करने लगी। रात में हंगामे की स्थिति बन गई। इसके बाद महिला पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को रात में थाने लाया गया। जो शराब के नशे में थी। चौवे ने बताया कि आवश्यक वैधानिक कार्रवाई युवती के खिलाफ की गई है।

दरअसल, यह पूरा विवाद स्कूटी की पार्किंग को लेकर शुरू हुआ। युवती ने यहां चौपाटी स्थित पार्किंग में स्कूटी खड़ी कर दी। इसके बाद जब वो चौपाटी से जाने लगी तो एक कार में उसकी स्कूटी छू गई। जिसके बाद कार चालक ने युवती को फटकार लगा दी। इसके बाद युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद दुकानदारों ने युवती को समझाने की कोशिश, लेकिन युवती उनसे भी उलझ गई। फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।