बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा है कि मुख्यमंत्री जयललिता एक प्रख्यात राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थीं। उनके निधन से न केवल तमिलनाडु बल्कि पूरे देश के राजनीतिक ्र सामाजिक ्र कला एवं संस्कृति के क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुयी है।
नीतीश ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।इस बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भी तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ‘अम्मा’ देश की एक गरीब परिवार, लोकप्रिय, साहसिक, दृढ़ और परिणाम उन्मुख नेता थीं। सही मायने में उनकी कमी खलेगी।
It's a loss not only for TN politics but also for rest of the country; All of Bihar is in mourning today-Bihar CM Nitish Kumar #Jayalalithaa pic.twitter.com/u5lKd5oUr0
— ANI (@ANI) December 6, 2016
Desh ko nuksaan pahuncha hai;Aise samay mei jab desh tanashahi ke taraf jaa raha hai, aise neta ki zaroorat thi-Lalu Prasad on #Jayalalithaa pic.twitter.com/RkQTQfTF0L
— ANI (@ANI) December 6, 2016
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जी का निधन दुखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित.
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 5, 2016
लालू ने अपने ट्विटर संदेश में कहा है कि हमारी संवेदनाएं दिवंगत नेता के परिवार वालों, शुभचिंतकों और तमिलनाडु के लोगों के साथ हैं। ‘‘अम्मा ने हाशिये पर रहे लोगों, किसानों और गरीबों के लिए बहुत कुछ किया है।’ उन्होंने अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ताओं और तमिलनाडु की जनता से दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने का आग्रह करते हुए कहा कि जयललिता के निधन से राजनीति में जो स्थान खाली हुआ है उसकी भरपायी संभव नहीं है।
Deeply saddened to hear demise of #Amma , a Pro poor, Popular,Bold, Strong & result oriented Leader of country.Truly u wil be dearly missed
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 5, 2016
Chennai: Visuals from Marina beach, where last rites ceremony of #JJayalalitha will take place. Helicopters deployed for aerial surveillance pic.twitter.com/ILDmmvg6A3
— ANI (@ANI) December 6, 2016
Tamil Nadu: Tributes being paid to #Jayalalithaa at Rajaji Hall in Chennai where her mortal remains have been kept pic.twitter.com/N4EPMP1UTg
— ANI (@ANI) December 6, 2016

