अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) एक जुलाई से शुरू हो चुकी है। इस दौरान बालटाल रूट पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जवान पहाड़ी से टूटकर गिरते हुए पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़ों को अपनी जान की परवाह किए बिना रोक लेते हैं, जिससे यात्रियों को कोई नुकसान ना हो। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवान पत्थर के भारी-भरकम टुकड़ों और अमरनाथ यात्रियों के बीच चट्टान की तरह खड़े हो गए।

गिरते पत्थरों से अमरनाथ यात्रियों को बचाया: प्राकृतिक आपदाओं की चुनौतियों से भरी 45 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आईटीबीपी के जवान तैनात हैं। इस बीच ITBP ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बालटाल के रास्ते यात्रा के दौरान पहाड़ियों में भूस्खलन हो गया।  इसकी वजह से पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े मार्ग की तरफ तेजी से गिरने लगते हैं लेकिन सुरक्षा में तैनात जवान पत्थर के इन टुकड़ों को अपनी जान की परवाह किए यात्रियों तक पहुंचने से पहले रोक लेते हैं। जवानों ने मानव श्रृंखला बनाकर पत्थर के टुकड़े को यात्री मार्ग पर गिरने से रोका था। गौरतलब है कि जवानों की मुस्तैदी की वजह से बड़ी अनहोनी टल गई।

बता दें कि अमरनाथ यात्रा 2019  पहली जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन संपन्न होगी। इस यात्रा में श्रद्धालु पवित्र गुफा जो कि कश्मीर हिमालय में समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है के दर्शन करते हैं। बताया जा रहा है कि अमरनाथ यात्रा के तीसरे दिन यानी बुधवार को करीब 14 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में दर्शन किए। कहा जा रहा है कि अब तक 33,694 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।