सोशल मीडिया पर आईटीबीपी का वीडियो वायरल होना शुरू हुआ है। इस वीडियो में आईटीबीपी के कमांडो भारी बर्फ के बीच मार्शल आर्ट्स की प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस वीडियो सहित भारतीय सैनिकों की जमकर तारीफ की जा रही है। बता दें कि ये वीडियो उत्तराखंड के एक आईटीबीपी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का है। जो की 11000 फीट ऊंचाई पर स्थित है।

कहां का है वीडियो: बता दें कि ये वीडियो आईटीबीपी के एक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का है जो उत्तराखंड के औली में स्थित है। इस इंस्टीट्यूट में जवानों को खास मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसे में 11000 फीट ऊंचाई पर जवान मार्शल आर्ट्स की प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसके साथ ही आईटीबीपी को चीन की भाषा भी सिखाई जा रही है। मार्शल आर्ट्स और चीनी भाषा के साथ ही इन जवानों को स्नो बाथ यानी बर्फ में स्नान भी कराया जाता है।

बर्फ के कमांडो बनना नहीं आसान: बर्फ के कमांडो बनना बिलकुल भी आसान नहीं है। सबसे पहले इन जवानों को बेसिक स्किल्स, शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार किया जाता है। इसके बाद माउंटेनियरिंग, स्कीइंग भी कराया जाता है। वहीं इनके स्ट्रेंथ में पहाड़ों में सहन शक्ति विकसित करना, स्नो कॉम्बैट स्किल, गुरिल्ला लड़ाई में दक्षता सहित फायरिंग शामिल होता है। जानकारी के मुताबिक इस औली इंस्टीट्यूट से 19250 लोगों को ट्रेंड किया है।

बता दें कि ये वीडियो ANI ने ट्वीट किया है। जिसपर काफी अच्छे कमेंट्स लोगों के आ रहे हैं। हर कोई जवानों की इस ताकत को सेल्यूट कर रहा है।