Shiv Sena MP Sanjay Raut said After Bail: शिवसेना (Shiv Sena) के राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) संजय राउत (Sanjay Raut) ने जमानत पर छूटने के बाद आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि एक सांसद को गैर कानूनी तरीके से ह‍िरासत (Illegal Detention) में रखना अन्‍याय है। इस बात की जांच पूर्व चीफ जस्टिस यूयू ललित से जांच करवाए जाने की मांग की है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा क‍ि उन्हें गैरकानूनी तरीके से जेल में डाला गया था। संजय राउत को 9 नवंबर 2022 को पात्रा चाल घोटाला की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिली थी। संजय राउत को ईडी ने एक अगस्त को गिरफ्तार किया था।

संजय राउत ने एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए कहा था कि अगर वो किसी मामले में दोषी हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए। संजय राउत ने कहा मुझे आप जेल में डालिए मार डालिए लेकिन झूठे मामलों में क्यों फंसा रहे हैं। संजय राउत ने कहा कि आकिर मेरे बोलने से क्या सरकार को खतरा है। इसके लिए पूर्व चीफ जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता में एक जांच करवाई जानी चाहिए।

जेल से रिहाई पर नरम हुए थे संजय राउत के तेवर

बुधवार (9 नवंबर 2022) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत पर बाहर आने के बाद संजय राउत के तेवर नरम पड़ गए थे। संजय राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया था, “जिन लोगों ने ये साजिश रची थी, अगर उनको आनंद मिला होगा तो मैं इसमें उनका सहभागी हूं। मेरे मन में किसी के लिए कोई शिकायत नहीं है। मैं पूरी व्यवस्था को या फिर किसी केंद्रीय एजेंसी को दोष नहीं दूंगा।” उन्होंने कहा कि मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। मैंने अपने जीवन में पहले कभी ऐसा सियासी प्रतिशोध नहीं देखा था।

एकनाथ शिंदे को लेकर बीजेपी पर बोला हमला

इस बातचीत के दौरान संजय राउत ने नाम लिए ब‍िना बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा क‍ि मौजूदा समय देश में प्रतिशोध की सियासत देखने को मिल रही है। संजय राउत ने कहा कि बीजेपी ने शिवसेना को तोड़ने का ईनाम एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाकर दिया है। संजय राउत ने आगे कहा कि शिवसेना भी यही चाहती थी कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने लेकिन तब बीजेपी तैयारी नहीं हुई थी।