Islampur Assembly Election Result 2025: इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में नालंदा जिले की इस्लामपुर विधानसभा सीट पर परिवर्तन हो गया है। इस सीट पर 29 राउंड की गिनती के बाद यहां के सिटिंग विधायक और आरजेडी के उम्मीदवार राकेश कुमार रौशन 32,239 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए हैं। जेडीयू के रुहैल रंजन ने यह चुनाव जीत लिया है। उन्हें इस चुनाव में कुल 1,00,487 वोट प्राप्त हुए। वहीं राकेश कुमार रौशन को 68,248 वोट मिले। जन सुराज की तनुजा कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। उन्हें सिर्फ 4,779 वोट मिले। इस्लामपुर में मतदान पहले चरण के तहत 06 नवंबर को हुआ था।

इस्लामपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2025

पार्टीउम्मीदवारवोट
राजदराकेश कुमार रौशन68,248 
जदयूरुहैल रंजन1,00,487 (जीत)
जन सुराजतनुजा कुमारी4,779 

इस्लामपुर के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां से सबसे ज्यादा 5 बार जदयू ने जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस को 4 बार, जबकि भाकपा ने दो बार यहां से जीत दर्ज की है। साल 2020 में हुए चुनाव में यहां से राजद के राकेश रौशन जीतकर पहली बार विधायक बने थे।

साल 2020 इस्लामपुर विधानसभा चुनाव परिणाम

2020 के चुनाव में इस्लामपुर विधानसभा सीट से राजद के राकेश रौशन को जहां 68,088 वोट मिले थे तो वहीं जदयू के प्रत्याशी और पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद को 64,390 वोट मिले थे। जबकि लोजपा के नरेश प्रसाद सिंह को 8,597 वोट प्राप्त हुए थे। जिसके परिणाम स्वरूप राकेश ने यहां से 3,698 वोटों से जीत हासिल की थी।

दलउम्मीदवारवोट
राजदराकेश कुमार रौशन68,088
जदयूचंद्रसेन प्रसाद64,390
लोजपानरेश प्रसाद सिंह8,597

इस्लामपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2015

साल 2015 के चुनावों की बात करें तो जेडीयू के चंद्रसेन प्रसाद को 22,602 वोटों से जीत मिली थी। इस चुनाव में चंद्रसेन को 66,587 वोट मिले थे जबकि बीजेपी के धीरेंद्र गोप को 43,985 वोट मिले थे। चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के धर्मेंद कुमार को 4,898 वोट प्राप्त हुए थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
जेडीयूचंद्रसेन प्रसाद66,587
बीजेपीधीरेंद्र गोप43,985
समाजवादी पार्टीधर्मेंद कुमार4,898