मुंबई से दिल्ली आने वाली अगस्त क्रान्ति राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों ने बुधवार (16 अगस्त 2017) की सुबह शिकायत दर्ज करवाई कि उनके साथ करीब 12 लाख की लूटपाट हुई है। एसी-2 और एसी-3 के सात से आठ कोच में लुटेरों ने धावा बोल दिया था। जब आज सुबह अगस्त क्रान्ति एक्सप्रेस मुंबई से दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर रुकी तब वहां अचानक भगदड़ हो गई और कई लोगों ने शिकायत दर्ज करवानी शुरू कर दी कि उनका सामान और पैसे चोरी हुए हैं।
एक यात्री महिला से बात करने पर पता चला कि उसका कीमती सामान और करीब पचास हजार का कैश गायब हुआ है। उन्होंने ये भी बताया कि करीब सात से आठ कोच में चोरी की घटना हुई है। ये घटना राजस्थान के कोटा स्टेशन पर जब स्टाफ बदलने के लिए ट्रेन रुकी उस दौरान घटी है। एक यात्री ने बताया कि उन्हें कुछ नशीली दवा दी गई थी। उन्होंने ये भी बताया कि हम में से कई लोगों ने महसूस किया कि अचानक ही वो लोग गहरी नींद में सो जाते हैं और जब काफी देर बाद उठते हैं तो उनका सामान और पर्स गायब होता है। ट्रेन के स्टाफ से भी पूछताछ करी गई पर उनका कहना है कि उन्होंने कुछ नहीं किया है। एक यात्री ने बताया कि उसका पर्स, आईफोन और 18 हजार का कैश चोरी हुआ है।
रेलवे पुलिस फोर्स ने बताया कि करीब 11 यात्रियों ने चोरी की शिकायत दर्ज की है। ट्रेन के बाथरूम के पास कई खाली पर्स भी मिले हैं।
अगस्त क्रांति मुंबई एक्सप्रेस इस रूट पर चलने वाली महत्वपूर्ण और लग्जरी ट्रेन्स में से एक है। रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने इस घटना के बाद कहा है कि कोच में अब सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे, जिससे इस तरह की घटनाओं पर नजर रख कर उन्हें रोका जा सके। इस तरह की घटनाएं काफी समय से घट रही हैं। इससे पहले अप्रैल के महीने में दिल्ली-पटना राजधानी में बिहार में इस तरह की लूटपाट की घटना लोगों के सोते समय में हुई थी।

