हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के परिवार से मिलने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर शनिवार को चंडीगढ़ पहुंचे। परिवार से मिलने के बाद नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “इस घटना को लेकर कमजोर वर्ग के लोगों में गुस्सा है, आज देश में कमजोर वर्ग का ना तो राष्ट्रपति, ना चीफ जस्टिस और ना ही एडीजीपी लेवल का अफसर सेफ है।”
वाई. पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में स्थित अपने आवास में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना से एक दिन पहले उन्होंने अपनी वसीयत तैयार की थी और अपनी सारी चल-अचल संपत्ति पत्नी अमनीत पी. कुमार के नाम कर दी थी। इसके साथ ही उन्होंने 9 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था और इसे पत्नी को भेजा था।
चंद्रशेखर ने कहा, “बिना परिवार की सहमति के पूरन कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। उन्होंने कहा, जब इतने मजबूत दलित परिवार को न्याय मिलने में देरी हो रही है तो आम गरीब, दलित वर्ग के लोगों के हालात क्या होंगे। यह चिंता की वजह है।”
पंचायत के आदेश का पालन करेंगे
दलित नेता चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “हम इतनी आसानी से परिवार को हार नहीं मानने देंगे। कल जो पंचायत में तय होगा, उस पर हम पहरा देंगे। अगर पंचायत ने चंडीगढ़ बुलाया तो हम ऐसा करेंगे पंचायत जेल भरो आंदोलन के लिए कहेगी तो वह भी करेंगे, पंचायत जो भी आदेश देगी हम उसका पालन करेंगे।”
महापंचायत का आह्वान
इस मामले में रविवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 20 स्थित गुरु रविदास गुरुद्वारे में महापंचायत का आह्वान किया गया है। बड़ी संख्या में दलित समाज से जुड़े संगठन आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी और आईएएस अफसर अमनीत पी. कुमार से मिलने उनके घर पहुंच रहे हैं।
‘पांच दिन हो गए, हमें इंसाफ नहीं मिला’
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आईएएस अफसर से मिलने पहुंचे। इस मामले में कांग्रेस भी काफी मुखर है और उसने कार्रवाई की मांग को लेकर हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया है।
रोहतक के एसपी का ट्रांसफर
इस मामले में कार्रवाई को लेकर बढ़ते दबाव के बीच हरियाणा सरकार ने रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया का तबादला कर दिया। कुमार ने सुसाइड नोट में कुछ अफसरों का नाम लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। IPS अफसर सुरिंदर सिंह भोरिया को रोहतक का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
IPS पूरन कुमार ने 13 अधिकारियों पर लगाए मानसिक यातना के आरोप