बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा (Amit Lodha) मुसीबत में फंस गए हैं। बिहार की विशेष निगरानी इकाई (स्पेशल विजिलेंस यूनिट) ने अमित लोढ़ा पर केस दर्ज करा दिया है। ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ बनाने वाली फ्राइडे स्टोरी टेलर और इसे प्लेटफॉर्म देने वाली ओटीटी नेटफ्लिक्स (Netflix) के साथ सरकारी सेवक रहते हुए लोढ़ा की व्यावसायिक संलिप्तता के चलते यह केस दर्ज किया गया है।

स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने किया केस: बिहार में सुपरकॉप के नाम से मशहूर और गया के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने पीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने जानकारी दी कि गया के तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच में भ्रष्टाचार और निजी स्वार्थ के प्रमाण मिले हैं। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की तरफ से बताया गया है कि सरकारी सेवा में रहने के दौरान भी उन्होंने नेटफ्लिक्स और फ्राइडे स्टोरी टेलर के साथ कमर्शियल काम किया था।

जांच एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। जिसके बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बुधवार (7 दिसंबर 2022) को पीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। गौरतलब है कि इन दिनों नेटफिलिक्स पर वेब सीरीज खाकी देखी जा रही है। इसमें अमित लोढ़ा एसपी के रूप में नजर आ रहे हैं।

Netflix की वेब सीरीज ‘Khakee’ को लेकर मुश्किल में फंसे: सी एक्ट 1988 की विभिन्न धाराओं और भारतीय दंड विधान 120 (B) और 168 के तहत यह केस दर्ज किया गया है। मगध प्रक्षेत्र के तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक लोढ़ा पर भ्रष्टाचार एवं निजी स्वार्थ और लाभ के लिए वित्तीय अनियमितता और नेटफ्लिक्स व फ्राइडे स्टोरीटेलर के साथ व्यावसायिक संलिप्तता की जांच पुलिस मुख्यालय ने की थी। जांच के दौरान सही पाए गए तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर केस दर्ज किया गया है।

बिहार (Bihar) के टॉप आईपीएस ऑफिसर में से एक: अमित लोढ़ा की गिनती बिहार के टॉप आईपीएस अफसरों में होती है। अमित लोढ़ा वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। साल 2006 में पहली बार तब चर्चा में आए, जब उन्होंने शेखपुरा के ‘गब्बर सिंह’ कहे जाने वाले अशोक महतो और उसके साथी पिंटू महतो को जेल पहुंचाया था। इसके लिए उन्हें वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस पदक और आंतरिक सुरक्षा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।