Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर में लगातार हो रहे अपराध और पुलिस की नाकामी के चलते कभी नीतीश सरकार की सहयोगी रही भाजपा (BJP) ने जमकर निशाना साधा है। बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने बिहार पुलिस पर अपराधियों का सहयोगी होने तक का आरोप लगा दिया है। पीरपैंती में महिला की दिनदहाड़े भरे बाजार में की गई हत्या (Pirpainti Murder Case) को लेकर उन्होंने सरकार पर हमला बोला।
विजय कुमार सिन्हा ने पीरपैंती हत्याकांड को दिल्ली में हुए बहुचर्चित श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Murder Case) से भी ज्यादा वीभत्स बताते हुए मामले में स्पीडी ट्रायल करवाकर आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है। सिन्हा ने भागलपुर के ही सुल्तानगंज में बीते दिन हुए अमित झा की गुमशुदगी और हत्या के मामले में भी सरकार को घेरा है।
भागलपुर की इन दोनों वीभत्स आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा ने बिहार पुलिस पर निशाना साधा है और उससे ईमानदारी से काम करने की मांग की है। सिन्हा ने मंगलवार को सुल्तानगंज में अमित के पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की।
Pirpainti Murder Case का पूरा मामला
भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र (Pirpainti Police Station) में दिन दहाड़े भरे बाजार में महिला के कत्ल का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। पीरपैंती हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोहम्मद शकील और उसकी मदद करने वाला मोहम्मद जुद्दीन दोनों भाई है। शनिवार को पीरपैंती बाजार में सरेआम 42 साल की महिला नीलम देवी पर धारदार कुल्हाड़ी से वार किया गया था। हमलावरों ने महिला का हाथ, कान और स्तन काट दिया था। आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने कहा- लेन देन के मामले में महिला की हत्या
भागलपुर के एसएसपी (Bhagalpur SSP) ने के मुताबिक पीरपैंती थाना के छोटी दिलौरी गांव के रहने वाले अशोक यादव की पत्नी नीलम देवी पर उसके पड़ोसी शकील मियां और जमीम उद्दीन ने हमला किया था। इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर ले जाते वक्त महिला की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला सामने आते ही टीम बनाकर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। जांच के दौरान पैसों के लेन-देन की वजह सामने आई है। बेटी की शादी के लिए लिए उधार को लौटाने में देरी को लेकर हमलवार नफरत से भरा था और बदला लेना चाहता था। हमलावरों ने महिला के अंग भी काटे थे। काफी खून बह जाने से महिला की मौत हो गई।
धारदार हथियार से महिला पर किए 16 वार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक हमलावर मोहम्मद जुद्दीन को वारदात के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल किया गया हथियार (Crime Weapon) भी बरामद कर लिया था। हमलावरों ने कत्ल के लिए धारदार दबिया (कुल्हाड़ी) से हमला किया था। पुलिस को आरोपियों के घर से और भी हथियार बरामद हुए हैं। वहीं वारदात की जगह से पुलिस ने एक हमलावर की चप्पल और गमछा, नीलम देवी की टूटी चूड़ियां और खून से सनी मिट्टी भी सबूत के तौर पर इकट्ठा किया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने महिला का शव परिवार वालों सौंप दिया था।
एसएसपी बाबूराम ने बताया कि इस मामले की जांच और दूसरे आरोपी शकील मियां की गिफ्तारी के लिए एसआईटी (SIT) भी गठित की गई थी। पुलिस टीम ने दूसरे आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही मामले को कोर्ट में ले जाने का दावा किया है। भागलपुर के एसएसपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
Amit Jha Murder Case में पुलिस के हाथ खाली

Amit Murder Case में 13 दिन बाद भी शव बरामद नहीं कर सकी भागलपुर पुलिस
भागलपुर के ही सुल्तानगंज (Sultanganj) थाना क्षेत्र में हत्या की एक गुत्थी सुलझाने में पुलिस अब तक नाकाम रही है। वहां 22 दिसंबर से लापता जमीन खरीद-बिक्री के कारोबार से जुड़े 40 साल के अमित कुमार झा का अब तक कोई पता नहीं है। पुलिस कह रही है कि उसके पार्टनर अविनाश मंडल ने उसकी हत्या करा दी है और लाश ठिकाने लगवा दी है। पुलिस यह भी बता रही है कि लाश किसके जरिए ठिकाने लगाई गई, लेकिन उसे पकड़ने में अब तक नाकाम रही है।
पुलिस ने कहा- सुपारी देकर करवाई गई अमित की हत्या
पुलिस ने उससे पूछताछ के आधार पर 26 नवंबर को कह दिया था कि 22 नवंबर की शाम को ही अविनाश के सामने अमित की हत्या कर दी गई थी। लाश को ठिकाने लगाने के लिए भाड़े के हत्यारे के हवाले ही छोड़कर अविनाश वापस आ गया था। भागलपुर के एसएसपी बाबूराम ने कहा था कि जमीन के लिए अविनाश को दिए गए पैसे हजम करने के मकसद से पांच लाख की सुपारी (Contract Killing) देकर अमित की हत्या करवाई गई थी। हालांकि पुलिस अब तक अमित का शव बरामद नहीं कर पाई है। बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने इस मामले में भी पुलिस से जवाब तलब किया है। उन्होंने पुलिस पर दोषियों से मिले होने का आरोप भी लगाया है।
पीरपैंती और सुल्तानगंज की घटना से भागलपुर में दहशत
इस दोनों ही मामले में भागलपुर पुलिस (Bhagalpur Police) लगातार सवालों के घेरे में आ गई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पुलिस से अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की है। पीरपैंती मर्डर केस में तो सिन्हा ने बिहार सरकार पर तुष्टिकरण का भी आरोप लगाया है। पीरपैंती और सुल्तानगंज मामले को लेकर भागलपुर और उसके आसपास के जिले में दहशत का माहौल बनता जा रहा है।