हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव 25 मई को होना है। कांग्रेस और बीजेपी के तमाम नेता प्रदेश की सभी सीटों पर पहुंच कर प्रचार में जुटे हैं। इस दौरान इंडियन एक्सप्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा के साथ विशेष बातचीत की है। उन्होंने बेरोजगारी, किसान आंदोलन और महिला पहलवानों के मुद्दों को अपने बातचीत में प्रमुखता पर रखा।
आप इस बार कांग्रेस की बेहतर स्थिति को लेकर आश्वस्त हैं, कैसे?
जवाब : इसकी कई वजह हैं। हरियाणा की जनता ने पिछले 10 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार देखी है। जो एकदम विफल सरकार रही है। चाहे मुद्दा लोगों के रोजगार का हो, कानून व्यवस्था का हो, मूल्य वृद्धि का हो ये सरकार फिसड्डी साबित हुई है।
भाजपा की नीतियों के रहते हरियाणा देशभर में रोजगार के मामले में नंबर वन हो गया है। छोटे बच्चे नौकरी की तलाश में अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं। युवा आश्वस्त हैं कि भाजपा के तहत उनका कोई भविष्य नहीं है। इसीलिए हर दूसरा युवा विदेश जाना चाहता है। कांग्रेस चाहती है कि हमारा बच्चा हमारे ही प्रदेश में रहे। लोग बीजेपी को वोट इसलिए नहीं करना चाहते क्योंकि ये लोग अपने वादे पूरा करने में कामयाब नहीं हुए हैं। किसानों के साथ धोखा किया, उन्हें एमएसपी की गारंटी नहीं दी। ऐसे मुद्दे इनकी हार की वजह के कारण बनेंगे। लोग साल भर चले किसान आंदोलन को नहीं भूले हैं जिसमें 700 से ज्यादा किसानों की जान चली गई थी।
पहलवान आंदोलन पर क्या बोले?
भूपिंदर सिंह हुड्डा ने पहलवान आंदोलन पर बात करते हुए कहा, “लोग भूले नहीं हैं जब हमारी बेटियां जो पूरे देश का गौरव हैं, उन्हें न्याय के लिए नई दिल्ली में कई दिनों तक बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा था। उन्हें जो अपमान सहना पड़ा, उसका खामियाजा निश्चित रूप से हरियाणा में भाजपा को भुगतना पड़ेगा।”
भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आगे कहा,”बीजेपी नेताओं को सामने देखकर लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है. सिर्फ ग्रामीण इलाकों में ही नहीं, शहरी इलाकों में भी यही स्थिति है. हालाँकि मैं गुस्सा दिखाने के इस तरीके से सहमत नहीं हूँ. लोगों को इन नेताओं को अपने गांव या मोहल्ले में घुसने से नहीं रोकना चाहिए. उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और इन नेताओं को लोकसभा और विधानसभा में प्रवेश करने से रोकना चाहिए।”