देश में कई जगह रेलवे ट्रैक पर जानवर घूमते रहते हैं। जिसकी वजह से कई बार ये जानवर ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं और यह हादसों की वजह बन जाता है। ऐसे ही एक मामले में यूपी के उन्नाव में एक युवक की मौत हो गई। यहां तेज रफ्तार से आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से टकराने से एक जानवर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। इसी दौरान जानवर के शरीर का एक टुकड़ा ट्रेन के गेट पर बैठे एक युवक के चेहरे पर जा लगा। इससे युवक असंतुलित होकर पटरियों पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

काम के तलाश में लखनऊ गया था युवक

कानपुर से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस उन्नाव पहुंची थी। इसी दौरान भदोही जिले के जामुल गांव का रहने वाला कैफ अंसारी ट्रेन के गेट पर बैठा हुआ था। 19 साल का कैफ अपने एक साथी के साथ काम की तलाश में लखनऊ जा रहा था। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर दो जानवर आपस में लड़ रहे थे। तभी उसमें से एक जानवर तेज रफ्तार से आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। जिसके वजह से उस जानवर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। जानवर का एक टुकड़ा गेट पर बैठे कैफ के चेहरे पर जा लगा। जिसके कारण वह अपना संतुलन खो बैठा और पटरियों पर गिर गया। ट्रेन से गिरने की वजह से उसकी वहीं मौत हो गई।

पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें-

कैफ के ट्रेन से गिरते ही उसके साथी दानिश ने चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया। जब ट्रेन रुकी तो दानिश भाग कर अपने साथी कैफ के पास पहुंचा। जबकि लोको पायलट ने इस घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। दानिश के मुताबिक दोनों साथी काम की तलाश में घर से लखनऊ आए थे।

हादसा या साजिश? प्रयागराज के पास वंदे भारत ट्रेन के सामने बाइक छोड़कर भागा युवक, बड़ा हादसा टला

कैफ की मौत की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बीते शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद कैफ का शव उसके परिजन लेकर चले गए। इस घटना को लेकर आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जानवर के ट्रेन की चपेट में आने की वजह से यह हादसा हुआ। जानवर का टुकड़ा युवक के चेहरे पर लगा और वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया और हादसे में उसकी मौत हो गई।