ओडिशा के मयूरभंज जिले में प्रेमी युगल को पीटने के बाद गंजा करने (बाल काटने) और गलियों में परेड कराने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस के मुताबिक, गांव वालों ने यह कदम कंगारू कोर्ट के फैसले के बाद उठाया। इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब लड़के और लड़की के बाल काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार (23 जून) को वायरल हो गया।

National Hindi News, 25 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार (22 जून) रात की है। उस दौरान करजानिया कस्बे से ताल्लुक रखने वाला लड़का मंडुआ गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। गांव वालों ने उन्हें एक कमरे में पकड़ा लिया और ओडिशा के मंडुआ गांव की कंगारू कोर्ट में पेश कर दिया। कंगारू कोर्ट के फैसले के मुताबिक, गांव वालों ने दोनों को गंजा कर दिया और गलियों में परेड कराई।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को रेस्क्यू कराया और लड़की की शिकायत पर गांव के 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। करजानिया थाने के इंस्पेक्टर व इंचार्ज लक्ष्मीधर स्वैन ने बताया कि 21 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, बाकी की तलाश में जगह-जगह दबिश मारी जा रही है। करजानिया के सब-डिविजनल अफसर नराया नायक ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें बनाई गई हैं, जो लगातार छापेमारी कर रही हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में झारखंड में भी एक युवक भीडतंत्र का शिकार हुआ था, जिसमें उसकी जान तक चली गई। बता दें कि झारखंड में 24 वर्षीय एक मुस्लिम युवक को चोरी शक में भीड़ ने खंभे से बंदकर पीटा था। इसके कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। जिमें अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया।