इंदौर नगर निगम के अफसर को सरेआम बल्ले से पीटने का विवाद थमा भी नहीं था कि जेल से छूटने पर उनके स्वागत में एक नया विवाद खड़ा हो गया। बल्लामार प्रकरण में जमानत मिलने पर रविवार (30 जून) की सुबह जिला जेल से छूटने के बाद स्थानीय बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का समर्थकों ने स्वागत किया। इसी घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसने नए विवाद को जन्म दे दिया।
क्या है नए वीडियो मेंः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विजयवर्गीय के एबी रोड स्थित कार्यालय के सामने कई लोग बीजेपी के झंडे हाथ में लेकर ढोल की थाप पर थिरक रहे हैं। इसी दौरान एक व्यक्ति बंदूक से लगातार पांच बार हवा में हर्ष फायरिंग करता हुआ दिखा। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस वीडियो को शनिवार शाम का बताया जा रहा है।
National Hindi News, 30 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पार्टी ने झाड़ा पल्लाः बीजेपी ने इस विवाद से पल्ला झाड़ लिया है। बीजेपी की शहर इकाई के मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी ने कहा, ‘विजयवर्गीय के कार्यालय के सामने हर्ष फायर के मामले से बीजेपी या बीजेपी के किसी भी कार्यकर्ता का कोई संबंध नहीं है।’ इसी बीच कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस से मांग की है कि विजयवर्गीय के कार्यालय के सामने उनके कथित समर्थकों द्वारा की गई हर्ष फायरिंग को लेकर आपराधिक मामला दर्ज किया जाये।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा, ‘सार्वजनिक स्थान पर जुटी भीड़ के पास इस तरह हवाई फायर करना कानून का सरेआम उल्लंघन है। हमारी मांग है कि इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज करे और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करे।’ संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी सुबोध श्रोत्रिय ने कहा कि हर्ष फायर का यह वीडियो रविवार का नहीं है और यह वीडियो पुराना प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस इसके बारे में पता लगा रही है।