मध्य प्रदेश में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल मामला प्रदेश के इंदौर का है जहां कार के अंदर फंसे रह जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि कार में बच्चों के फंस जाने से उनका दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। बता दें कि तीनों बच्चे  सगे भाई-बहन थे।

क्या है बच्चों का नाम: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सांवेर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृत बच्चों के नाम पूनम , बुलबुल और प्रतीक है। जहां पूनम की उम्र 6 वर्ष थी तो वहीं बुलबुल 4 वर्षीय थीं और प्रतीक सिर्फ 3 साल के थे।

National Hindi News, 25 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक पर

कैसे हुआ हादसा: पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चे खेलने के लिए घर से बाहर थे। ऐसे में खेलते खेलते उन्होंने एक कार का दरवाजा खुला देखा और उसमें घुस गए। कार में घुस जाने के बाद गलती से दरवाजा अंदर से बंद हो गया। जिसके बाद दरवाजा नहीं खुल पाया। कार अंदर से लॉक होने के चलते तीनो बच्चे कार के अंदर फंस गए और धीरे-धीरे कार में उनका दम घुटने लगा। बताया जा रहा है कि बच्चे तीन घंटे से अधिक वक्त तक कार में थे।

कहां से आई कार: पुलिस ने बताया कि मृतकों के घर के पास खड़ी यह कार काफी लंबे वक्त से खराब है और वहीं खड़ी रहती है। लंबे वक्त से कार के खड़े रहने के कारण कार पर धूल की मोटी परत तक जम चुकी है। ऐसे में जब बच्चे फंसे तो किसी की जल्दी उनपर नजर नहीं पड़ पाई। लेकिन जब एक शख्स ने बच्चों को कार में फंसे देखा तो अन्य लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टर्स ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया है।