उत्तर प्रदेश में एक फ्लाइट के दो पायलटों के बीच हुई लड़ाई का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा। दरअसल दोनों पायलटों में किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पायलट विमान छोड़कर चला गया। पायलटों की लड़ाई के चलते पहले से ही करीब पौन चार घंटे लेट विमान के यात्रियों को 45 मिनट तक और विमान में बैठना पड़ा।
कहां का है मामला: दरअसल पूरा मामला अमौसी का है। जहां इंडिगो के विमान 6- ई226 के दो पायलट आपस में भिड़ गए। दरअसल इंडिगो एयरलाइंस के विमान को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 2.20 मिनट पर लखनऊ से बंगलुरू पहुंचना था। लेकिन जब यात्री मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि विमान देरी से रवाना होगी। शाम को करीब 6 बजे पैसेंजर विमान में पहुंचे लेकिन उसके काफी देर बाद तक भी विमान रनवे पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद यात्रियों ने एयरहोस्टेस से बात की तो पता चला कि दोनों पायलट के बीच में लड़ाई हो गई है जिसके चलते एक पायलट फ्लाइट से उतरकर चला गया है।
एयरलाइन प्रशासन ने की दूसरी व्यवस्था: करीब 5 घंटे बाद जब यात्री हंगामा करने लगे तो एयरलाइन प्रशासन ने पुणे से कोलकाता जाने वाले विमान 6ई-523 के पायलट को बुलाकर इस फ्लाइट को शाम करीब 6.50 पर रवाना किया।
क्यों हुई थी लड़ाई: दोनों पायलटों के बीच क्यों लड़ाई हुई इसकी कोई आधिकारिक सूचना तो सामने नहीं आई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक पायलट की ड्यूटी पूरी हो गई थी इसलिए उसने विमान उड़ाने से मना कर दिया था।
होल्ड पर डाला फोन: यात्रियों के मुताबिक देरी के चलते जब उन्होंने इंडिगो एयरलाइन प्रशासन से संपर्क किया तो किसी नीरज नामक कर्मचारी ने फोन रिसीव किया और होल्ड पर डाल दिया। वहीं थोड़ी देर बाद कॉल कट कर दिया गया।