भारतीय निशानेबाज शहजर रिजवी ने अपने पहले आइएसएसएफ विश्व कप में विश्व रेकार्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि जीतू राय और मेहुली घोष ने कांस्य पदक जीते। मेरठ के रिजवी ने मेक्सिको के गुवादालाजारा में चल रही इस प्रतियोगिता की 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में 243.3 अंक के विश्व रेकार्ड स्कोर से मौजूदा ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के क्रिस्टियन रेट्ज को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया जिन्होंने 239.7 अंक का स्कोर बनाया।

शीर्ष पिस्टल निशानेबाज जीतू ने इसी स्पर्धा में 219 अंक के स्कोर से कांस्य पदक हासिल किया। भारत के तीन निशानेबाजों ने सत्र के पहले विश्व कप की इस स्पर्धा के फाइनल्स में जगह बनाई थी। ओम प्रकाश मिथारवल 198.4 अंक से चौथे स्थान पर रहे। मेहुली ने पदक तालिका में इजाफा किया, जिन्होंने महिला 10 मी एअर राइफल स्पर्धा में विश्व जूनियर रेकार्ड 228.4 अंक के स्कोर से कांस्य पदक हासिल किया। इसी महिला स्पर्धा में तीन भारतीय निशानेबाज फाइनल तक पहुंची थीं। अंजुम मुदगिल 208.6 अंक से चौथे जबकि अपूर्वी चंदेला 144.1 अंक से सातवें स्थान पर रहीं। भारत ने प्रतियोगिता के शुरुआती दिन एक स्वर्ण और दो कांस्य से तीन पदक अपने नाम किए। रिजवी क्वालीफाइंग में 60 शॉट के बाद 579 अंक से रेट्ज के बाद दूसरे स्थान पर थे जबकि जर्मनी के निशानेबाज ने 588 अंक बनाए।

जीतू 578 अंक से रिजवी के पीछे थे जबकि ओम प्रकाश ने 576 अंक से चौथे स्थान पर क्वालीफाई किया। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने पदक विजेताओं की तारीफ करते हुए कहा कि इस नतीजे से आगे के व्यस्त कार्यक्रम में उनका हौसला बढ़ेगा। उन्होंने विशेष रूप से स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज रिजवी की प्रशंसा की। रनिन्दर ने कहा कि मैं रोमांचित हूं कि युवाओं पर भरोसा करके नतीजा मिल रहा है। खासकर शहजर ने कमाल का प्रदर्शन किया। वह अपने पहले सीनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने के साथ विश्व रेकार्ड बनाने में भी कामयाब रहे।