भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बाद पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस रोक दी है। हालांकि, दोनों देशों के बीच दिल्ली-लाहौर बस सेवा अब भी जारी है। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार रात दिल्ली से लाहौर जाने वाली बस रवाना की गई है। बुधवार को 10 लोग इससे लाहौर गए हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पुलवामा हमले का असर इस बस सेवा पर भी पड़ा है और सवारियों की संख्या में कमी आई है।
आंबेडकर बस अड्डे से चलती है बस: बता दें कि दरियागंज स्थित आंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल से लाहौर जाने वाली बसों का संचालन होता है। यह बस सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को भारत से रवाना होती है। वहीं, पाकिस्तान से दिल्ली के लिए हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रवाना होती है।
पाकिस्तान ने रद्द की समझौता एक्सप्रेस : न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार रात दिल्ली से अटारी तक जाने वाली समझौता लिंक एक्सप्रेस रवाना की गई। वहीं, गुरुवार सुबह सूचना मिली कि पाकिस्तान ने अगले निर्देश तक समझौता एक्सप्रेस का संचालन रद्द कर दिया है। ऐसे में भारत से ट्रेन के संचालन को लेकर आला अफसरों से निर्देश मिलने के बाद कदम उठाया जाएगा।
दिल्ली से जाती है समझौता लिंक एक्सप्रेस: नॉर्दर्न रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, समझौता लिंक एक्सप्रेस दिल्ली से अटारी के लिए हफ्ते में दो बार चलती है। ये दिन बुधवार और रविवार हैं। इससे जाने वाले मुसाफिर अटारी से समझौता एक्सप्रेस में सवार होकर लाहौर तक जाते हैं। उधर, लाहौर से अटारी आने वाली समझौता एक्सप्रेस सोमवार और गुरुवार को रवाना होती है।
दोनों देशों में जारी है तनाव: बता दें कि भारत- पाकिस्तान के बीच फिलहाल तनाव जारी है। दोनों तरफ से सीमा पर गोलीबारी हो रही है। वहीं, पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमान भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन भी कर चुके हैं।