एक भारतीय मैजीशियन के जादू का करतब दिखाने के दौरान गायब होने की खबर है। बताया जा रहा है कि मैजीशियन ने खुद को स्टील की चेन और रस्सी से बंधवाया और फिर यह कहकर गंगा नदी में छलांग लगा दी कि वह कुछ देर में बाहर आ जाएगा। लेकिन जब काफी देर तक बाहर नहीं आया तो तो लोगों ने पुलिस को बुलाकर उसकी खोज करवानी शुरू की। लेकिन अभी तक मैजीशियन का कुछ पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि मैजीशियन ने सालों पहले इसी जगह ऐसा ही करतब सफलतापूर्वक किया था। यह घटना रविवार को पश्चिम बंगाल में घटित हुई थी।

क्या है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल के 40 वर्षीय मैजीशियन चंचल लहरी ‘जादुगर मंद्रक’ के नाम से फेमस है। रविवार को चंचल ने अपने जीवन को दांव पर लगा एक खतरनाक करतब करने की योजना बनाई। उसने खुद को जंजीर और रस्सियों से बांधकर गंगा नदी में डुबकी लगाने के बाद सकुशल नदी से बाहर निकलने के खतरनाक करतब दिखाने की बात कही थी। योजना के अनुसार रविवार की दोपहर चंचल ने गंगा नदी में डुबकी भी लगाई। हालांकि उसके से अभी तक चंचल का कोई सुराग नहीं मिला है। उसे ढूंढने के लिए रिवर पुलिस और गोताखोर गंगा नदी में तलाश अभियान में जुटें हैं।

करतब दिखाने से पहले क्या बोले चंचल: नदी में इस खतरनाक करतब को दिखाने से पहले मैजीशियन चंचल लहरी ने कहा था कि मैंने 21 साल पहले इसी जगह पर (हावड़ा ब्रिज के पास) सफलतापूर्वक इस जादू को किया अंजाम दिया था। बकौल चंचल, “मैं एक बुलेट प्रूफ ग्लास बॉक्स के अंदर चेन और ताले से बंधा हुआ था और हावड़ा ब्रिज से नीचे कूद गया। तब मैं 29 सेकंड के भीतर ही बाहर आ गया था।”

इस बार होगी कठिनाई: लेकिन अबकी बार चंचल ने खुद स्वीकार किया था कि इसबार करतब दिखाने में खुद को मुक्त (चेन से) करना कठिन होगा। चंचल ने नदी में गोता लगाने से पहले कहा कि अगर मैं इसे खोल पाता हूं तो यह जादू होगा, लेकिन अगर मैं नहीं कर सकता तो यह दुखद होगा। बता दें कि मैजीशियन चंचल का एक यूट्यूब चैनल भी है जहां वह अपनी जादूगरी के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं।