Artilce 370 और Jammu-Kashmir पर मोदी सरकार के बड़े फैसले के बीच पाकिस्तान में शो करके मीका सिंह मुश्किल में पड़ गए। दरअसल सिंगर मीका सिंह ने 8 अगस्त को कराची में एक शो किया था। इसके बाद लगातार उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार (19 अगस्त) को ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने भी उनके खिलाफ प्रदर्शन किया।
इससे पहले एसोसिएशन ने उन पर प्रतिबंध लगाने का भी ऐलान किया था। इसी बीच मीका ने बवाल बढ़ता देख भारत माता की जय के नारे लगाए और पाकिस्तानी गायकों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर डाली।
कहां-कहां से होगा मीका का बहिष्कार: एसोसिएशन ने मीका पर बैन लगाते हुए फिल्म इंडस्ट्री से उनके बहिष्कार का फैसला लिया है। इसके साथ ही सभी म्यूजिक कंपनियों, मूवी प्रोडक्शन हाउस और ऑनलाइन म्यूजिक कंटेंट प्रोवाइडर्स से भी मीका के बहिष्कार का ऐलान किया है। इधर मीका के पाकिस्तान में शो करने की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर खिंचाई हो गई।
National Hindi News, 19 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
Mumbai: Members of All Indian Cine Workers Association (AICWA) protest against singer Mika Singh, for performing in Pakistan. pic.twitter.com/Adq1YGMyRP
— ANI (@ANI) August 19, 2019
मुशर्रफ के रिश्तेदार के यहां की थी शिरकतः मीका जिस प्रोग्राम में शिरकत करने गए थे वह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार के यहां था। उनके रिश्तेदार असद की बेटी सेलिना की मेहंदी की रस्म पर यह कार्यक्रम हुआ था। जहां यह कार्यक्रम हुआ वहां से थोड़ी ही दूर दाऊद के गुर्गों अनीस इब्राहिम और छोटा शकील का घर भी था।
[bc_video video_id=”6072270375001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
जम्मू-कश्मीर पर ये था मोदी सरकार का फैसलाः बता दें कि पिछले दिनों मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए आर्टिकल 370 के अधिकांश प्रावधानों को समाप्त कर दिया गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के पास अब विशेष राज्य का दर्जा नहीं रहा। वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश भी बना दिया गया है।
Bihar News Today, 19 August 2019: बिहार से जुड़ीं सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें
