पुलवामा हमले के जवाब में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद अब भारतीय वायुसेना ने कविता के जरिए चेतावनी दी है।वायुसेना ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक कविता को ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तान ने सभी हदें पार कर दी थी इसलिए उस पर मिराज 2000 से हमला किया गया। यह कविता बिपिन इलाहाबादी ने लिखी है जिसमें पाकिस्तान को अपनी हद में रहने की चेतावनी दी गई है।
क्या है कविता मेंः कविता में भारतीय वायुसेना की तरफ से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हाल में ही हुए हमले का जिक्र किया गया है। कविता के अनुसार मृगमरीचिका नामक एक फाइटर ने सरहद पार की और हमला किया क्योंकि दुश्मन ने हदें पार कर दी थीं। वहीं कविता के अगले हिस्से में दुश्मनों की नींद नहीं उड़ाने की भी बात कही गई है।
हद सरहद की
आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।
उस लड़ाकू में, जिसका अर्थ मृगमरीचिका है,
एक हक़ीक़त, गयी रात हमने बयाँ की।
आज किसी ने सरहदें पार की…. .. विपिन 'इलाहाबादी', २७ फरवरी २०१९ pic.twitter.com/9nymkFLzhk
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 8, 2019
भारत का संदेशः कविता के माध्यम से भारतीय वायुसेना यह संदेश देना चाह रही है कि भारत अपनी सुरक्षा खुद कर सकता है और मौका आने पर दुश्मन को उसके घर में घुसकर सबक सिखाने की क्षमता रखता है। सेना ने कविता में अपनी क्षमताओं को दर्शाते हुए पिछले महीने हुई एयर स्ट्राइक की तरफ इशारा किया और कहा जरुरत पड़ने पर सीमा का उल्लंघन भी करके दुश्मन पर हमला कर सकते हैं।
बता दें कि पिछले महीने आतंकियों ने पुलवामा में हमला किया था, इसमें सीआरपाएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव का दौर जारी है।