मूसलाधार बारिश से परेशान मुंबई और इसके उपनगरीय इलाकों में जलजमाव से हालात बेहद खराब हो गए हैं। रविवार (4 अगस्त) को भी ठाणे जिले के एक गांव में कई लोगों के फंसे होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद वहां रेस्क्यू के लिए पहुंची इंडियन एयर फोर्स की टीम ने लगभग 58 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। इनमें करीब 16 बच्चे भी शामिल हैं।
इस संबंध में एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि ये लोग भारी बारिश के चलते सुबह से जिले के खदावली क्षेत्र के जू-नंदखुरी गांव में अपने जलमग्न घरों में फंसे थे। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर वायुसेना ने फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर को तैनात किया।
उन्होंने कहा, ’16 बच्चों समेत लगभग 58 ग्रामीणों को बचा लिया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। नौसेना के तीन बचाव दल राज्य सरकार के संपर्क में हैं और किसी भी तरह की मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान में मदद के वास्ते थलसेना की दो टुकड़ियां ठाणे जा रही हैं। इन टुकड़ियों में 120 कर्मचारी शामिल हैं।’
फड़णवीस बोले- थैंक्स एयरफोर्सः इस बीच, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने त्वरित मदद के लिए भारतीय वायु सेना का धन्यवाद किया। ‘महा जनादेश यात्रा’ के तहत गोंदिया जिले में मौजूद फडणवीस ने कहा कि मुंबई के कुछ निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘यह तब होता है जब ऊंची लहरों के साथ मूसलाधार बारिश होती है। मुंबई का भूगोल ऐसा है कि बारिश के पानी को बाहर निकालने की जरूरत है। सभी आठ ‘वाटर पंपिंग स्टेशनों’ के कार्य करने से स्थिति में काफी सुधार हो रहा है।’’