IAF Aircraft Crashes in Jammu and Kashmir Budgam: भारतीय वायुसेना का MI-17 हेलिकॉप्टर बुधवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा बडगाम के गारेंड कलां गांव के पास एक खुले मैदान में हुआ है। हादसा करीब 10.40 बजे हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में दो पायलट समेत 7 लोगों की मौत हुई है। हादसे के पीछे तकनीकी समस्या को कारण बताया जा रहा है। बता दें कि पहले इस इलाके में वायुसेना के एक विमान के क्रैश होने की सूचना आई थी लेकिन वह हेलिकॉप्टर था।

वायुसेना ने बढ़ा दी है गश्त
इस रूट पर अब विमानों की आवाजाही रद्द कर दी गई है। श्रीनगर के रनवे का इस्तेमाल अभी सेना ही कर रही है। 14 फरवरी के बाद भारतीय वायुसेना के प्लेन ने इन इलाकों में गश्त बढ़ा दिए हैं। पाकिस्तान के बालाकोट में मंगलवार को एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है।

https://twitter.com/Interceptors/status/1100629376671072256

विमान सीधे खेत में जाकर क्रैश हो गया था, जिसके बाद विमान में आग लग गई। बडगाम के एसएसपी ने बताया कि भारतीय वायुसेना की टेक्निकल टीम कुछ देर में यहां आकर दुर्घटना के कारणों का पता लगाएगी। जांच जारी है। मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से इस हादसे मलबे को हटाया गया।

 

श्रीनगर से आम उड़ानों पर असरः बता दें कि पाकिस्तान के साथ तनाव को देखते हुए वायुसेना ने कश्मीर में सतर्कता बढ़ा दी है। बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों के भारतीय एयर स्पेस में घुसने के बाद भारत की ओर से भी जवाब दिया गया। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया था। वहीं भारतीय मिग 21 का एक पायलट लापता है। हमने एक मिग 21 इस जावाबी कार्रवाई में खो दिया है। इसके चलते बुधवार को दिन भर श्रीनगर एयरपोर्ट पर आम यात्रियों वाले विमानों की आवाजाही नहीं हुई।