India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के प्रशासन ने गुरुवार को कई शहरों में ब्लैकआउट के साथ रेड अलर्ट भी जारी कर दिया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर मौजूदा हालात के मद्देनजर अधिकारियों के साथ में हाई लेवल मीटिंग की। सीएम ने कहा कि अब वे हर दिन हालात की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इमरजेंसी मेजर्स को देखते हुए बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों को 5-5 करोड़ रुपये जारी करने के निर्देश भी दिए। सीएम ने सीमावर्ती जिलों में आरएसी फोर्स, एसडीआरएफ यूनिट्स, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तैनात करने के भी निर्देश दिए।

श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट

श्रीगंगानगर में पुलिस ने नागरिकों से अपने घरों के अंदर रहने और लाइटें बंद करने को कहा है। श्रीगंगानगर पुलिस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर कहा, ‘यहां रेड अलर्ट है। सभी लोग अपने घरों में रहें और सभी लाइटें बंद कर दें।’ बाड़मेर में दिन में रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार और जिला कलेक्ट्रेट पर पांचवी बार सायरन बजा। जैसलमेर शहर में भी सायरन बजने लगे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में धमाकों की आवाजें गूंजने लगीं। इसके बाद लोगों ने लाइटें बंद कर दीं। बीकानेर में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया है। यह अगले आदेश तक जारी रहेगा। डीएम नम्रता वृष्णि ने बीकानेर तहसील में भी ब्लैकआउट के आदेश जारी किए हैं। राजस्थान में बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और किशनगढ़ के एयरपोर्ट को क्लोज कर दिया गया है। आम दिनों में यहां से गुजरने वाले सभी फ्लाइट का रूट बदला गया है।

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत

भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को बनाया था निशाना

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। भारत के हमले से बौखलाई पाकिस्तान की सेना एलओसी पर लगातार गोलीबारी कर रही है। पाकिस्तान ने बुधवार की रात और गुरुवार को भारत के कई शहरों को मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से निशाना बनाया, लेकिन इंडियन आर्मी ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया। वहीं जम्मू और जैसलमेर में फिर से ब्लैकआउट कर दिया गया है। जम्मू पर 1971 के बाद सबसे बड़ा हमला