पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने मंगलवार (3 मई) को कहा कि भारत और पाकिस्तान को रिश्ते को सामान्य बनाने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है, लेकिन उम्मीद नहीं छोड़ सकते और दोनों को भावी पीढ़ी के लिए शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने की खातिर मिलकर काम करना चाहिए।
भारत-पाकिस्तान संयुक्त व्यापार मंच की बैठक को संबोधित करते हुए बासित ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौके काफी हैं और दोनों देशों को ऐसी प्रक्रिया शुरू करने की जरूरत है जो सतत और परस्पर रूप से लाभकारी हो।
उन्होंने कहा, पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शांतिपूर्ण पड़ोस वाले नजरिए की तर्ज पर संबंधों को सामान्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उच्चायुक्त ने कहा कि हमें लंबा सफर तय करना है लेकिन हम उम्मीद नहींं छोड़ सकते। हमें भावी पीढ़ी के लिए शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने को लेकर मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने एक दूसरे पर निर्भरता के लिए समान अवसर पैदा करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि क्षेÞत्रीय संपर्क और एकीकरण को बढ़ावा देने के संदर्भ में यह जरूरी है।
द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापार संबंधों को बढ़ाने की दिशा में इस मंच के काम की सराहना करते हुए बासित ने कहा कि दोनों देशों के बीच जब भी समग्र वार्ता शुरू होगी तो इस मंच के सुझाव काम आने वाले हैं।