राजस्थान के बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने बेरोजगार युवाओं व किसान मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जयपुर के सेंट्रल पार्क में दौड़ लगाई। बहरोड़ के विधायक बलजीत यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 10 फरवरी को पेश होने वाले राज्य के बजट से पहले उनकी दौड़ किसानों और युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उपयोगी साबित होगी। काली टी-शर्ट व काला पैंट पहने विधायक ने सुबह लगभग सात बजे यह दौड़ शुरू की थी।
क्या थी विधायक की मांगे ?
विधायक बलजीत यादव ने युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकारें इसको लेकर गंभीर नहीं हैं। उन्होंने राजस्थान की नौकरियों में ‘बाहरी अभ्यर्थियों’ के आने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा,‘‘राज्य सरकार इसी बजट सत्र में पांच लाख भर्तियां निकाले, दो महीने बाद परीक्षा करवाए, चार महीने बाद परिणाम दे और छह महीने के भीतर उन्हें नियुक्ति दे। मेरी यह मांग है।
उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों को पूरा पानी व बिजली उपलब्ध कराने की मांग की। विधायक के साथ उनके कई प्रशसंक व अन्य लोग भी दौड़ लगाते नजर आए। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 25 मार्च को भी यादव ने बेरोजगारी व भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता जैसे मुद्दों को लेकर इसी सेंट्रल पार्क में दिन भर दौड़ लगाई थी।
पहले भी ऐसी ही दौड़ लगा चुके हैं बलजीत यादव
बलजीत यादव राजस्थान की गहलोत के समर्थक रहे हैं। निर्दलीय विधायक ने मुश्किल में पायलट-गहलोत की सियासी लड़ाई के बीच घिरी प्रदेश सरकार का समर्थन किया था। लेकिन अब वह अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी मछलियों पर भी कार्रवाई की जाए।
बलजीत यादव ने सरकार को 10 महीने पहले भी कटघरे में खड़ा कर दिया था। नकल माफिया और गुरुकुल यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़े को लेकर यादव ने काले कपड़े पहनकर जयपुर के सेंट्रल पार्क के ट्रैक पर सुबह से शाम तक दौड़ लगाई थी। तब सुबह से शाम 6.30 बजे तक विधायक यादव सेंट्रल पार्क के 24 चक्कर लगाने के साथ कुल 108 किलोमीटर दौड़े थे।
