IT raid in jalna maharashtra: महाराष्ट्र में इनकम टैक्स विभाग ने 5 बिजनेस ग्रुप्स के ठिकानों से करीब 390 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जालना में की है। रेड में ठिकानों से 58 करोड़ रुपए नकद, 32 किलो सोने के आभूषण, 16 करोड़ रुपए के हीरे, मोती जब्त किए गये हैं। आईटी विभाग को कैश गिनने में करीब 13 घंटे लग गए।
आईटी विभाग ने छापेमारी के लिए 120 वाहनों का इस्तेमाल किया। इस दौरान सभी वाहन अलग-अलग छापेमारी करने मौके पर पहुंचे थे। जिससे किसी को छापेमारी का संदेह न हो। सभी वाहनों को इस तरह से सजाया गया था जैसे वे किसी बारात में शामिल होने जा रहे हैं। इन वाहनों में कुछ पर “दुल्हन हम ले जाएंगे” का बोर्ड भी था। छापेमारी में लगभग 250 आयकर और पुलिस अधिकारी शामिल थे।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक 1 से 7 अगस्त तक यह कार्रवाई की गई। जिसमें स्टील, कपड़े और रियल एस्टेट में काम करने वाले दो व्यापारिक समूहों से संबंधित परिसरों, गोदामों और फार्महाउस पर छापे मारे गये। इसमें एसआरजे स्टील, कालिका स्टील, एक को-ऑपरेटिव बैंक, फाइनेंसर विमल राज बोरा, डीलर प्रदीप बोरा के फैक्ट्री, घर और दफ्तर शामिल थे। व्यापारिक समूहों द्वारा कथित टैक्स चोरी के बारे में जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग ने छापा मारा था।
हालांकि आयकर विभाग की शुरुआती जांच में सफलता नहीं मिली लेकिन बाद में जालना से 10 किलोमीटर दूर एक व्यापारी के फार्महाउस पर जब छापा मारा गया तो यहां एक अलमारी के नीचे, बेड के अंदर और एक अन्य अलमारी में नोटों के बंडल वाला थैला मिला। नोटों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की लोकल ब्रॉन्च में ले जाकर गिना गया।
इनकम टैक्स के अधिकारियों का कहना है कि यह योजना सफल साबित हुई क्योंकि छापेमारी से करोड़ों के आभूषणों की वसूली हुई है। बता दें कि छापेमारी के दौरान जब्त की गई नकदी को गिनने में अधिकारियों को करीब 13 घंटे का समय लगा। आईटी विभाग ने छापेमारी के लिए 260 अधिकारियों की पांच टीमों का गठन किया था।