आयकर विभाग का ऐसी इकाइयों से ब्योरा मांगने का इरादा है जिनके बारे में उसके पास बेहिसाबी संपत्ति रखने की विशेष सूचना है। घरेलू कालाधन खुलासा योजना के तहत विभाग यह कदम उठाने जा रहा है। इस तरह के कदम से कालाधन रखने वाले लोगों को दिक्कत आएगी और वे खुद को पाक साफ करने के लिए बाध्य होंगे। इस तरह की इकाइयों के पास आय खुलासा योजना में शामिल होने का अवसर है।
यह योजना 30 सितंबर को बंद हो रही है। कर विभाग की योजना ऐसे लोगों को ईमेल भेजने की है जिनके बारे में उसके पास सूचना है कि वे कर योग्य आय का खुलासा नहीं कर रहे हैं। इन ईमेल में ऐसी इकाइयों के उन मामलों का भी उदाहरण दिया जाएगा, जिनमें उन्होंने आमदनी को छुपाया है। उनसे इस बारे में सफाई मांगी जाएगी। इन इकाइयों को ऐसे पत्र अगले महीने की शुरुआत से मिलने शुरू हो जाएंगे। इस तरह की प्रक्रिया मेंं यह सुनिश्चित किया जाएगा कि करदाताओं के मन में किसी तरह का भय पैदा न होने पाए।