राष्ट्रीय जनता दल के एक नेता को दिनदहाड़े उनके घर के आगे गोली मारने का मामला सामने आया है। जिसके बाद नेता को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नेता जी अपने घर से उस वक्त मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। लेकिन बाइक सवार अपराधियों ने उनके घर के सामने ही उन पर गोली चला दी।

कौन हैं नेता: पूरा मामला बिहार के समस्तीपुर का है जहां राष्ट्रीय जनता दल के नेता व पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। लेकिन घर से निकलते ही दो बाइकसवार उनके सामने आ गए और उन पर गोली चला थी और फरार हो गए।

इलाज के दौरान मौत: गोली लगने से रघुवर राय गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें आनन फानन में दरभंगा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नेता जी को गोली मारने से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हांलाकि अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है।

बताया जा रहा है कि सात महीने के अंदर बिहार में अबतक 10 से भी ज्यादा राजनीति से जुड़े लोगों की हत्या हो चुकी है। जिनमें अधिकांश राजद और रालोसपा के नेता रहे हैं। बता दें कि हाल ही में मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने बीजेपी नेता बैजू प्रसाद गुप्ता की गोली मारकर कर दी थी। इसके पहले राजद नेता दीनानाथ सहनी की  गोली मारकर हत्या हुई थी और नवादा में राजद नेता कैलाश पासवान की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान नीतीश सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर रही है।