मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस के दिन हुई घटना को लेकर चार दिन से खुजनेर बंद है। ऐसे में भाजपा का कहना है कि प्रशासन की ओऱ से जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है उनमें कुछ बेगुनाह भी शामिल हैं। इस ही बात पर जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व राजमंत्री बद्रीलाल यादव। ज्ञापन लेने के बाद जिला कलेक्ट्रेट ने जांच पूरी होने में 90 दिन का वक्त बताया जिसे सुन बद्रीलाल भड़क गए और कहा कि 90 दिनों में तो कांग्रेस सरकार गिर जाएगी।
क्या है मामला: दरअसल पूरा मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ में गणतंत्र दिवस के दिन खुजनेर का है जहां गणतंत्र दिवस के दिन एक घटना हो गई थी। इस घटना में 16 लोगों पर कार्रवाई शुरू की गई। हालांकि इन 16 लोगों के बारे में भाजपा का कहना है कि इनमें से कुछ लोग मासूम हैं और उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इस बात को लेकर खुजनेर नगर के निवासी भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री बद्री लाल यादव राजगढ़ ,भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व विधायक राजगढ़ अमर सिंह यादव, पूर्व विधायक खिलचीपुर हजारीलाल दांगी, नगर परिषद अध्यक्ष खुजनेर पंकज शर्मा, भाजपा के पूर्व खादी ग्राम उद्योग के उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा सहित कई लोग राजगढ़ के कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सोपने पहुंचे थे।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे पूर्व राज्यमंत्री: कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे नेताओं ने कलेक्टर ऑफिस के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया और राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता को ज्ञापन सौंपा और कुछ लोगों पर गलत प्रकरण दर्ज होने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने कहा कि हम इस बारे में जांच करवाएंगे तो पूर्व राज्यमंत्री ने पूछा की जांच में कितने दिन लगेंगे। इस पर कलेक्टर ने कहा कि 90 दिन में जांच पूरी हो जाएगी। 90 दिन के वक्त की बात सुन बद्रीलाल भड़क गए और कहा कि 90 दिन में तो कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी।
कलेक्टर ने लगाई फटकार: बद्रीलाल से 90 दिन में सरकार गिरने की बात सुन कलेक्टर का पारा चढ़ गया और बीच सड़क में ही उन्होंने फटकार लगाना शुरू कर दी। कलेक्टर ने कहा कि ये एक गंभीर मामला है इसको मजाक में न लिया जाए और न ही इस पर कोई राजनीति की जाए। डीएम की फटकार सुन आसपास के लोगों कहने लगे कि मैडम आराम से ये पूर्व राज्यमंत्री हैं लेकिन इसके बाद भी डीएम का पारा कम न हुआ और उन्होंने कहा कि जो भी है लेकिन मैं इतना कहना चाहती हूं कि ये पॉलीटिकल प्वाइंट्स हैं इन सबका यहां पर बोलने का कोई फायदा नहीं है। वहीं डीएम की फटकार के वक्त पूर्व राज्यमंत्री ने एक भी शब्द नहीं कहा।