शुक्रवार को नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के 70वें वार्षिक के तीन दिवसीय अधिवेशन के दूसरे दिन रेलमंत्री पीयूष गोयल चारबाग रेलवे स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यूनियन नेता शिवगोपाल मिश्र को संबोधित करते हुए एक टिप्पणी कर दी। जिसके बाद कार्यक्रम में हंगामा मच गया। कर्मचारी मंच की ओर बढ़े और मंत्री का घेराव करते हुए वहीं लेट गए। इस ही बीच कर्मचारियों ने गमला और पत्थर भी फेंके जिसमें गोयल बाल बाल बच गए।
क्या बोल गए गोयल
दरअसल कार्यक्रम में आयोजित गोयल ने कहा कि यूनियन लोगों को बहका रही है। वह युवाओं को गलत राह पर ले जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने यूनियन नेताओं को रेलवे सेफ्टी और यात्रियों की सुविधाओं पर भी चिंता करने को कहा था। वहीं उन्होंने प्रशिक्षुओं की भर्ती पिछले दरवाजे के बजाय सीधे रास्ते से करने पर भी उन्होंने जोर दिया। साथ ही पुरानी पेंशन स्कीम के मुद्दे पर दो टूक कह दिया था कि यह संभव नहीं जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद उन्होंने जमकर नारेबाजी की । हंगामा बढ़ता देख गोयल के सुरक्षाकर्मा जब उन्हें बाहर ले जा रहे थे तो गोयल पर एक गमला भी फेंका गया।
Breaking: Slogans raised against railway minister @PiyushGoyal in Lucknow when he was attending an event.These slogans raised by railway employees who have some demands which r not fullfillef yet. @RohitMishraNBT @rohini_sgh @NehaLTOI @HrishabhTiwari3 pic.twitter.com/0NAsCw1Mou
— Prashant Srivastava (@Prashantps100) November 16, 2018
घटना से किया ऑफिस ने इनकार
बता दें मंत्री को बचाते हुए एक गमला आरपीएफ जवान को लग गया। आपको बता दें कि अधिवेशन के मंच पर लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया और कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय नेता भी थे। गौरतलब है कि गोयल के ऑफिस ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर दिया है।