पाकिस्तान समर्थन के नारे लगाने की कई खबरें हाल फिलहाल में सामने आई हैं। ऐसे में एक और मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के कानपुर से, जिसमें एक शख्स पाकिस्तान जिंदाबाद कहता नजर आ रहा है। पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया है। वहीं आरोपी शख्स का कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है और उसे उकसाकर ये वीडियो बनााया गया है। बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला: दरअसल पूरा मामला कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के पोखापुर का है। आरोपी शख्स का नाम महताब आलम है जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वीडियो में आरोपी शख्स कहता दिख रहा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद। इसके साथ ही वो ये भी कह रहा है कि चाहें जितनी फोर्स ले आाना।

आरोपी का क्या है कहना: आरोपी महताब आलम का कहना है कि वह चमड़े के कारखाने में काम करता है। ऐसे में उसकी ठेकेदार के लड़के रजत से किसी बात पर बहस हो गई। इसके बाद वो मुझे फंसाने की बात कहने लगे। उसने मुझे काफी उकसाया और उसके बाद ये वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। मुझे फंसाने की ये उसकी साजिश है।

रजत का क्या है कहना: इस पूरे मामले पर रजत का कहना है कि महताब अक्सर देश विरोधी बातें करता है। वो न सिर्फ पीएम नरेन्द्र मोदी को अपशब्द कहता है बल्कि भारतीय सेना का भी विरोध करता है। ऐसे में जब मैंने उससे कहा कि ये सब वीडियो में बोलोगे तो वो बोला- कि मैं डरता हूं क्या, इसके बाद उसने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा जिसे बुलाना हो बुला लेना। वहीं रजत ने पुलिस थान में महताब के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है।

थाने के बाहर बजरंग दल के नेताओं ने किया हंगामा: जैसे ही ये वीडियो बाकी लोगों के पास पहुंचा तो हिंदू वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ता चकेरी थाना पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद जब पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तो पुलिस ने जाकर आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया।

पुलिस का क्या है कहना: सीओ कैंट रवि प्रताप का इस मामले पर कहना है कि उन्हें सूचना मिली कि एक शख्स पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। वहीं उसके खिलाफ शिकायत भी आई है। हालांकि अभी सच्चाई का पता नहीं लगा है इसके साथ ही पुलिस जांच कर रही है।