बिहार में इंसानियत को तार तार करने वाला मामला सामने आया है। जहां सड़क किनारे एक नवजात के शव को आवारा कुत्ता नोच- नोचकर खा गया। लेकिन पास ही खड़े लोगों ने शव को बचाने और कुत्ते को भगाने की बजाय वीडियो बनाना ज्यादा मुनासिब समझा।
क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला समस्तीपुर के नगर थाना इलाके के सर्किट हाउस के नजदीक का है जहां सड़क किनारे एक नवजात के शव को आवारा कुत्ता नोच-नोचकर खा रहा था। इस दौरान वहां काफी लोग जमा थे लेकिन किसी ने भी उस कुत्ते को भगाने की कोशिश नहीं की बल्कि इसका वीडियो बनाते रहे।
कहां से आया शव
जब नवजात के शव के बारे में पूछताथ हुई तो आसपास के लोगों में से किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उम्मीद की जा रही है कि कोई शव को यहां फेंककर चया गया था।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
दरअसल ये पहली ऐसी घटना नहीं है इससे पहले उत्तर प्रदेश के बरेली के जिला अस्पताल में नवजात बच्ची के शव को आवारा कुत्ते नोच- नोच कर खा गए थे। अस्पताल के स्टाफ ने बच्ची के शव को बचाने की जहमत तक नहीं उठाई थी। सूचना मिलने पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक शव गायब हो चुका था।
बीएचयू के अस्पताल में दिखा था ऐसा मामला
इस साल सितंबर में ही बीएचयू के अस्पताल में एक नवजात बच्चे का कटा सिर एक कुत्ता मुंह में लेकर घूमता दिखाई दिया था। जब इसकी जानकारी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को दी गई तो वो मौके पर पहुंचे। तभी अस्पताल में भर्ती बच्चों के साथ आए परिजनों ने शोर मचाया तो कुत्ता सिर छोड़कर भाग गया।