जेल में बंद राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को पीठ में आ रही समस्या के इलाज के लिए पूरी सुरक्षा के साथ आज एम्स, दिल्ली ले जाया गया। भागलपुर विशेष जेल के उपाधीक्षक रामानुज कुमार ने कहा कि भागलपुर जिले के नौगछिया स्टेशन से शहाबुद्दीन डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुआ। उसके साथ सुरक्षाकर्मी भी गए हैं।

उन्होंने बताया कि जेल उपाधीक्षक अमरदीप सिंह, एक निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक और करीब 20 कांस्टेबल शहाबुद्दीन के साथ नयी दिल्ली गए हैं। पूर्व सांसद को अदालत के आदेश पर एम्स, दिल्ली ले जाया गया है। अदालत ने पीठ में हो रही दिक्कतों का इलाज कराने के लिए दिल्ली जाने का शहाबुद्दीन का अनुरोध स्वीकार कर, यह आदेश दिया था।

हिन्दी अखबार के पत्रकार राजदेव रंजन की 13 मई को सिवान में हुई हत्या के बाद, शहाबुद्दीन को उनके पैतृक जिले, सिवान जेल से भागलपुर जेल भेज दिया गया। हालांकि हत्या के मामले में शहाबुद्दीन की संलिप्तता अभी तक साबित नहीं हुई है, लेकिन पूर्व सांसद द्वारा जेल में दरबार लगाने की सूचनाएं मिलने के बाद उसे भागलपुर जेल भेज दिया गया। पूर्व सांसद को दो मामलों मेंं उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है।