नंदादेवी पूर्व चोटी फतेह करने के दौरान मारे गए विदेशी पर्वतारोहियों के शव निकालने के लिए आईएमएफ (इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन) का दल बागेश्वर जिले के पिंडारी ग्लेशियर की तरफ से मंगलवार ( 11 जून) को अपना जमीनी अभियान शुरू करेगा। बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि फाउंडेशन से जुडे पर्वतारोहियों का 14 सदस्यीय दल कल पिंडारी ग्लेशियर की तरफ से शवों को निकालने के लिए अपना अभियान शुरू करेगा। अभियान को लेकर आईटीबीपी ने 2 जुलाई तक की कार्य योजना बनाई गई है।अभियान का नेतृत्व आईटीबीपी के पर्वतारोही रतन सिंह सोनाल के द्वारा किया जाएगा।

शवों की तलाश जारीः नंदादेवी पूर्व चोटी के आरोहण के दौरान लापता आठ सदस्यों की तलाश में गए हेलीकाप्टरों ने उनमें से पांच के शव नंदादेवी पूर्व के पास स्थित एक अनाम चोटी पर सोमवार (3 जून) को देखे थे। हालांकि, तीन अन्य के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है । सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अभियान संपन्न कराने के लिए फाउंडेशन को सभी प्रकार के जरूरी सामान उपलब्ध कराएगी । बता दें इस विशेष अभियान के लिए आईटीबीपी ने 10 लाख रुपये खर्च करने का प्रस्ताव दिया है और इसकी अनुमति के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।

National Hindi News, 11 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

जमीनी अभियान चलाने की तैयारीः शवों को निकालने के लिये चलाए गए हवाई अभियान के चोटी पर विषम परिस्थितियों और खराब मौसम के कारण विफल रहने के बाद जमीनी अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है । जाने माने ब्रिटिश पर्वतारोही मार्टिन मोरान की अगुवाई वाली आठ सदस्यीय टीम में से सात ब्रिटेन, अमेरिका और आस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों के रहने वाले विदेशी पर्वतारोही हैं जबकि एक फाउंडेशन के दिल्ली के लाइजन अधिकारी चेतन पांडे हैं। यह दल मुनस्यारी से सोमवार (13 मई)को रवाना हुआ था लेकिन वह अपना अभियान पूरा कर शनिवार (25 मई) की निर्धारित तारीख तक वापस आधार शिविर नहीं पहुंचा।