महाराष्ट्र में तूफान की चेतावनी और रेड एलर्ट जारी होने से लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान क्यार आ रहा है। इसकी वजह के अगले 12 घंटों में तटीय जिलों रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि अरब सागर में कम दबाव के क्षेत्र में शुक्रवार सुबह क्यार तूफान की क्षमता बढ़ गई। इसके अगले 12-13 घंटों में और मजबूत होने की आशंका है। इसकी वजह से कुछ घंटों बाद इसके शक्तिशाली चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। मौसम विभाग ने सिंधुदुर्ग जिले के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

हवा की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटे हो सकती है : क्यार चक्रवात के चलते हवाओं की रफ्तार शनिवार को बढ़कर 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इस तूफान का महाराष्ट्र के रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, रायगढ़ सहित गोवा और उत्तर कर्नाटक के तटीय इलाकों पर असर देखा जा सकता है। तेज हवाओं के कारण गोवा में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अभी फिलहाल किसी तरह की राहत मिलने से इंकार किया है। पर्यटकों से कहा गया है कि वे बाहर नहीं निकलें और होटलों तथा घरोंं में ही रहें। मछुआरों को भी पानी में नहीं जाने की सलाह दी गई है। 

Hindi News Today, 26 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ओडिशा में लगातार तीसरे दिन भी बारिश का माहौल : उधर, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से ओडिशा में लगातार तीसरे दिन भी बारिश का माहौल रहा। बारिश की वजह से राज्य में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और चार अन्य लोग घायल हैं। राजधानी भुवनेश्वर में दो दिनों से 253 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बेमौसम की बारिश से लोगों की दिक्कतें बढ़ीं : इस बीच बेमौसम की बारिश होने और तेज हवाओं के चलने से महाराष्ट्र और गोवा के लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। पिछले दिनों भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहे महाराष्ट्र में फिर से बारिश ने कई मुसीबतें खड़ी कर दी। कई इलाकों में जहां पिछले दिनों बारिश और बाढ़ से घर नष्ट हो गए और सड़कें टूट गई थीं, वहां अब नए संकट के आने से लोग चिंतित हैं। फिलहाल मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है।