आईआईटी कानपुर के हॉस्टल-8 में नॉनवेज के शौकीन छात्रों ने मेस में केकड़ा तलना शुरू कर दिया। इस दौरान उसकी दुर्गंध पूरे हॉस्टल में फैल गई। सभी छात्र अपने-अपने कमरों से बाहर निकल आए। यही नहीं दुर्गंध इतनी ज्यादा थी कि इस वजह से कुछ छात्रों को उल्टिया शुरू हो गई। छात्रों ने बताया कि इस तरह की करतूत छात्र रविवार को ही करते हैं।
छात्रों ने की शिकायतः घटना के बाद हॉस्टल के छात्रों ने इसकी शिकायत डीन स्टूडेंट के सदस्यों से की। नाराज छात्रों ने शिकायत में कहा कि बदबू इतनी तेज थी कि हॉस्टल के रूम में भर गई। उनके लिए सांस लेना भी मुस्किल हो रहा था। नाराज छात्रों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस तरह की करतूत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
National Hindi News, 21 September 2019 LIVE Updates: देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मेस कमेटी ने मांगी माफीः ह़ॉस्टल छात्रों ने आरोप लगाया है कि एक विशेष वर्ग के लोग मेस में नॉनवेज बनवाते है जो हॉस्टल के मेन्यू में नहीं होता है। जिसकी वजह से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इस पूरे मामले को तूल पकड़ता देख मेस कमेटी के सदस्यों ने छात्रों से माफी मांगी। साथ ही आगे दोबारा ऐसी गलती नहीं करने का भरोसा भी दिलाया है।
Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: भारी बारिश के रेड अलर्ट से भयभीत हैं मुंबई वाले, स्कूल बंद, सड़कों पर सन्नाटा
मेन्यू देखकर बनता है खानाः छात्रों का कहना है कि मेस में रोजाना मेन्यू देखकर बनाया जाता है। इस मेन्यू में पौष्टिक आहार सेड्यूल है। जिसमें वेज के अलावा नॉनवेज भी शामिल है। इसके बाद कुछ छात्र मेस में मेन्यू के अलावा भी नॉनवेज बनवाते हैं।